बेतिया से वकीलुर रहमान खान की रिपोर्ट!
बेतिया( पश्चिमी चंपारण) बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत रामनगर पुलिस अनुमंडल के हरिनगर हाई स्कूल के बगल में दिन के लगभग 1 बजे अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर में रामनरेश कुशवाहा,उम्र लगभग 35 वर्ष नेपाल निवासी भेड़ीहारी गांव के रहने वाला सरकारी शिक्षक था जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।टक्कर इतना जोरदार था कि रामनरेश के माथे का गुद्दी तक रोड पर तीतर- वितर हो गया था। घटना चाहे जिस वाहन से हुआ हो इसमें ड्राइवर की लापरवाही साफ झलक रही थी।
जिसने भी इस हादसे को देखा उसकी रूह कांप गई। घटनास्थल पर एक मोटर बाइक खड़ी थी। जो क्षतिग्रस्त बिल्कुल भी नहीं हुई थी। जिसे देखने से नहीं लगता था कि मृतक इसी गाड़ी को चला रहा था।बाइक का नंबर भारत के बिहार राज्य का ही प्रतीत हो रहा है,जिसका मॉडल टी०वी०एस स्टार सिटी प्लस BR 05 M 8003 है।अब तो मामला पुलिस अनुसंधान में ही साबित हो पाएगी। यह व्यक्ति सरकारी शिक्षक हैं तो किसी कारण से प०चंपारण के हरिनगर आया था।
हालांकि इस घटना के संदर्भ में महान समाजसेवी भाई अरमान खां ने इस पत्रकार को बताया कि “मृतक हमारा मित्र था तथा चंपारण घूमने आया था”। हो सकता है मृतक इस नगर परिषद के चुनाव को देखने बिहार आया हो।या संयोग कहे तो मौत ने उसे यहां आने के लिए मजबूर किया। अब उस बेचारी के आश्रितों का क्या होगा? इस गंभीर दुर्घटना के बाबत जब शुगर मिल के मुख्य महाप्रबंधक सुंदरलाल बहेती तथा महाप्रबंधक फार्म मनन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रामनगर एसडीपीओ के माध्यम से इस घटना के बाबत सूचना मिली है।पुलिस दल सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर कैंप करके आक्रोशित लोगों को शांत कराकर बातचीत या कानूनी ढंग से पहल किया जा रहा है।
मृतक के परिजनों को नेपाल में सूचित कर दिया गया है।शाम को लगभग बहुत लोग आ गए थे। घटनास्थल या पूरे रामनगर में लोग आमतौर पर चर्चा करते हुए नजर आए कि मृतक हिंदू में कुशवाहा समाज का है,तो इसी क्षेत्र में कहीं रिश्तेदारी तो नहीं थी। कोई कह रहा था कि इस व्यक्ति को इसी बाइक से रामनगर राज के पीछे आमबाग में सुरेंद्र यादव के घर अनेकों बार देखा गया था।
नरैनापुर के एक व्यक्ति ने बताया कि शेख गुड्डू जो पूर्व पार्षद रहे हैं इस बार उनकी मां उपसभापति प्रत्याशी हैं उनका भी खास परिचित था।तो कोई कह रहा था राजेश द्विवेदी वकील साहब के यहां भी इसी बाइक से कई बार हम लोगों ने देखा था। अब यह व्यक्ति किस का आदमी था? इससे चुनावी फायदा किसी को हो या नहीं हो पर यहां आकर दुर्घटना में स्वर्ग सिधार गया।लेकिन जिसका था उसका तो चला ही गया न।
हालांकि अरमान खां के नेतृत्व में महान समाजसेवी पंकज सिंह उर्फ पिंटू बाबू सिंह के नेतृत्व में घंटों इस मुद्दे पर मंत्रणा हुई,जो अच्छा एवं न्याय प्रिय जनहित में ही बातचीत का परिणाम(सुलहनामा) उसके हित में ही होगी।
जिससे इस मानव के अधिकारों का हनन नहीं हो तथा मृतक के आश्रितों के जीवन शैली पर शिक्षक के नहीं रहने पर आर्थिक मार पड़े।
हालांकि इस घटना के बाबत भाई सलाउद्दीन मिल बहुअरी वाले बड़े दावे के साथ कह रहे थे कि चीनी मिल के हाइवा ट्रक से यह घटना हुई है।
भाई अभय विक्रम शाह जिनकी पत्नी इस बार के चुनाव में सभापति पद कि (निवेदिता शाह ) ने बताया कि अगर मृतक नेपाल का है तो हम उसका हितैषी चाहेंगे क्योंकि हमारी लगभग सभी रिश्तेदारी नेपाल में है,
इसलिए उस मृतक के परिजनों को चाहिए कि नेपाली और भारत के कानूनी पचड़े को ध्यान में रखकर समुचित मुआवजा अगर मिल राजी खुशी दे देता है तो लेकर मामला रफा-दफा करा लेने में भलाई है। क्योंकि घटना चीनी मिल के हजारी वाले रोड की है तथा लोग कथित रूप से मिल के हाईवा ट्रक की बात कर रहे हैं।
अब इस प्रकरण में मृतक के परिजन (सूझबूझ) रामनगर के पुलिस अधिकारी एवं अरमान खां एवं पिंटू सिंह के अनुभव एवं सब कुछ पत्रकारों के सहयोग पर निर्भर है।