राजद व माले के औचक निरीक्षण में आधार केन्द्र के कर्मियों द्वारा ग्रामीणों से अवैध उगाही करने का हुआ खुलाशा!

राजद व माले के औचक निरीक्षण में आधार केन्द्र के कर्मियों द्वारा ग्रामीणों से अवैध उगाही करने का हुआ खुलाशा!

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा प्रखंड राजद व माले कार्यकर्ताओं ने पशु चिकित्सालय,आधार केन्द्र,वृद्धापेंशन व सीएचसी समेत कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद राजद प्रखंड अध्यक्ष मो.जावेद अख्तर उर्फ पप्पू ने बताया कि आधार केन्द्र के कर्मियों द्वारा आधार कार्ड बनवाने व सुधार एंव आधार से संबंधित कार्यो में गरीब व निरीह ग्रामीणों से डेढ़ सौ से लेकर दो सौ रूपए की अवैध उगाही प्रखंड मुख्यालय के सभी पदाधिकारी मौजूदगी में हो रहे है।वहीं मवेशी अस्पताल का औचक निरीक्षण में पशुपालन पदाधिकारी एंव अन्य कर्मी उपस्थित नहीं थे।

ऑफिस में ताला लटका था।जिससे प्रखंड के दूर-दूर से अपने-अपने मवेशी लेकर सिकटा मवेशी अस्पताल आते है लेकिन इन पदाधिकारी से सम्पर्क नहीं होता और फिर अपने-अपने घर लौट जाते है।दूसरी ओर ब्लॉक प्रांगण में वृद्धापेंशन एंव विकलांग,विधवा पेंशन ऑफिस में लगभग 12:30 बजे तक ताला लटका रहा।वहीं सिकटा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मरीजों से पता चला कि जन्म प्रमाण-पत्र में तीन सौ से लेकर पांच सौ रूपए लिया जाता है।

वहीं सभी पंचायतों की आशा मरीजों को लाकर पैसा की उगाही करती है।जबकि आशा का काम है कि मरीजों को अस्पताल तक पहुंचा कर चले जाना है।न की मरीजों के साथ रहकर दवा,अल्ट्रासाउंड व जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने का अपने स्तर से काम करवाती है तथा गरीब मरीजों का शोषण भी किया जाता।निरीक्षण
राजद अध्यक्ष के साथ में रामबाबु गुप्ता,शेख इकराम,पूर्व पैक्सध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता,माले के राजन गुप्ता व बीरू श्रीवास्तव,अरशद आलम गद्दी,दीपक गुप्ता,म. आलम,सुमीत गुप्ता,चुमन साह, राजीव रंजन,अमित सर्राफ,मनोज राम व शकील मिकरानी समेत कई ने शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *