लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत बच्चों को केवाईपी, बीएससीसी एवं एसएचए से करें लाभान्वित : प्रभारी जिलाधिकारी।

लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत बच्चों को केवाईपी, बीएससीसी एवं एसएचए से करें लाभान्वित : प्रभारी जिलाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा डीआरसीसी का किया गया औचक निरीक्षण।

लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करते हुए जिले की रैकिंग को बेहतर कराने का निर्देश।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की वीडियो रिपोर्ट!

बेतिया। प्रभारी जिलाधिकारी, श्री अनिल कुमार ने कहा कि केवाईपी (कुशल युवा कार्यक्रम), बीएससीसी (बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना) एवं एसएचए (मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना) से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लाभान्वित किया जाय। इससे संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन अविलंब कराते हुए जिले की रैकिंग को बेहतर बनाया जाय।

उन्होंने कहा कि उक्त तीनों योजना/कार्यक्रम बेहद ही महत्वपूर्ण है। इसके क्रियान्वयन में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मियों के विरूद्ध नियमानुकूल सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि केवाईपी, बीएससीसी एवं एसएचए का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक छात्रों को लाभान्वित किया जा सके। इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन भी किया जाय तथा छात्रों को लाभान्वित किया जाय।

प्रभारी जिलाधिकारी ने आज जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) का औचक निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से सभी योजनाओं/कार्यक्रमों की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी तथा काउंटरों का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने निर्देश दिया कि सहायक समाहर्ता द्वारा प्रत्येक सप्ताह डीआरसीसी द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जायेगी तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत आवेदनों के विरूद्ध शत-प्रतिशत बच्चों को लाभान्वित किया जाय।

प्रबंधक, डीआरसीसी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अबतक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 6248 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें से 5139 आवेदकों को भुगतान भी किया जा चुका है। वहीं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 18978 आवेदन स्वीकृत करते हुए सभी को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तरह कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 50402 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी, सॉफ्ट स्कील्स आदि क्षेत्रों में लाभुकों को ट्रेनिंग दिलाया जा रहा है।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, प्रबंधक, डीआरसीसी, श्री प्रेम प्रकाश दिवाकर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *