शीतलहर को लेकर 31 दिसंबर तक सभी निजी विद्यालय रहेंगे बंद!

शीतलहर को लेकर 31 दिसंबर तक सभी निजी विद्यालय रहेंगे बंद!

Bettiah Bihar West Champaran

शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य अब्दुल्लाह सरहदी!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन सह एमजी पब्लिक हाई स्कूल के निर्देशक अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पटना के आदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत ने निर्देश दिया है कि शीतलहर को लेकर प्रखंडों के सभी निजी विद्यालय 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे परंतु विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है।

विभाग द्वारा जांच उपरांत कोई भी शिक्षक विद्यालय से बिना छुट्टी के अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही तय है कार्यालय एवं आरतीसे संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन करेंगे उन्होंने बताया कि विद्यालय के साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जांच में दोषी पाए जाने पर विभागीय रिपोर्ट भेजा जा सकता है एवं उनकी प्रकृति रद्द करने की भी अनुशंसा की जा सकती है वहीं उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से अपील किया कि कोविड-19 के प्रकोप की संभावना को देखते हुए गोगाजी की शारीरिक सुरक्षा के साथ-साथ मास्क का प्रयोग निश्चित रूप से करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *