बेतिया/चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतों की रिपोर्ट
चनपटिया (पश्चिमी चंपारण) पश्चिमी चंपारण जिला में शराब पीने वाले आए दिन हो रहे हैं गिरफ्तार लेकिन उसके बावजूद भी शराब पीने वाले बाज नहीं आ रहे हैं शराबियों को यह लग रहा है की सरकार कुछ भी कर ले लेकिन मैं पीना नहीं छोडूंगा!
शनिचरी थाना की पुलिस ने मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के बेलबागी स्थान के समिप से शराब पीकर हो हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार किया है। वही शनिचरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेलबागी स्थान से मंगलवार की शाम एक शराबी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए शराबी की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के दरवलिया गांव निवासी चिनगी यादव के रूप में की गई है। वही गिरफ्तार किए गए शराबी के खिलाफ मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए बेतिया भेज दिया गया है।