सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) अंचल क्षेत्र के लठियाही गांव में आम गैरमजरूआ जमीन पर किये गए अतिक्रमण को अंचल प्रशासन ने अतिक्रमण
कारी के चुंगल से मुक्त करा लिया है।मामला करीब तीन वर्षों से चल रहा था।लठियाही गांव के ही लालबाबू साह ने वर्ष 2020 में अंचल प्रशासन को आवेदन देकर बताया था कि मेरे घर के सामने रास्ते पर जो आम गैरमजरूआ जमीन है,
शेख आरिफ ने रास्ते का अतिक्रमण कर लिया है।इसी कड़ी में भारी पुलिस बल के साथ नियुक्त मजिस्ट्रेट सह प्रभारी सीओ राहुल शंकर के देखरेख में सड़क को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है।
श्री कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमित भूमि को खाली करा लिया गया है।उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरतेहाल में बर्दाश्त नही की जाएगी।वैसे अतिक्रमणकारी सचेत हो जाये।इस दौरान सिकटा, बलथर कंगली पुलिस के अलावे जिला पुलिस बल मौजूद रहे।