जनता दरबार के मामलों में कौन  करेगा कॉम्प्लाइन्स अनुपालन।

जनता दरबार के मामलों में कौन करेगा कॉम्प्लाइन्स अनुपालन।

Bettiah Bihar West Champaran

बगहा एस०डी०एम० अनुपमा सिंह ने दिया आदेश!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया/ रामनगर( पश्चिमी चंपारण)*  विगत दिनों रामनगर थाने में जनता दरबार में फरियादियों के आवेदनों का निष्पादन करते हुए बगहा के अनुमंडल पदाधिकारी केजरीवाल सिंह ने रामनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी.चंद्रगुप्त बैठा को तथा रामनगर थानाध्यक्ष अनंत राम को,S.D.P.O के समक्ष डैनमरवा के अल्पसंख्यक पीड़ित जहीर मियां के आवेदनों पर महीनों पहले आदेश तो दे दिया परंतु कागजी खानापूर्ति होने के बाद भी आजतक उस पीड़ित की पीड़ा दूर नही हुई क्योंकि पर्दे के पीछे एक दबंग कथित जनप्रतिनिधि लगा हुआ है जिसपर घूम घूमकर आम जनता में कहता है कि जरा हम भी देखे की जनता के मामले में कॉम्प्लाइन्स कैसे हो जाएगा?

उसने यह भी कह दिया है कि जबतक अंचलाधीश रामनगर विनोद मिश्रा रहेंगे हमलोग कोई ना कोई तिगड़म लगाकर साँप सीढ़ी का खेल खेलते रहेंगे।
उस प्रकरण के बारे में जब  प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनगर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमने विगत दिनों इस बाबत एक पत्र रामनगर थानाध्यक्ष को भेजा हुआ है अब उनके मर्जी पे निर्भर है कि जनता दरबार के इस मामले में कब कॉम्प्लाइन्स कराते है।
उसी का बानगी है रामनगर अंचल अंतर्गत डैनमरवा गांव का एक नाली से निकासी का मामला! यह गांव वैसे भी काफी प्रसिद्ध और चर्चा में रहने वाला है। अगर रामनगर थाना+अंचल क्षेत्र से डैनमरवा,तौलाहा, बेलासपुर,भावल,जोगिया,नरैनापुर,सोनखर पंचायत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र का मेघवल मठिया,चरघरवा। ज्ञात हो कि रामनगर अंचल में 18 पंचायत है और रामनगर विधानसभा में 36 पंचायत विराजमान है।
सर्व विदित हो कि अगर रामनगर अंचल में 18 पंचायतों में इन नवरत्न गांव को निकाल दिया जाए तो रामनगर थाना क्षेत्र का वही हर्षण होगा जो झारखंड बटने से बिहार का हुआ है। यानी जिस तरह सभी खनिज संपदा झारखंड चली गई है उसी प्रकार रामनगर अंचल+थाना क्षेत्र से इन नवरत्न गांव के निकलने से होगा। रामनगर थाना क्षेत्र में पूर्वजों के कथन अनुसार चरघरवा में चार ही घर हुआ करता था पहले जो अब तो बहुतेरे घर हो गए हैं।

उसी गांव के पुराने बसिंदे हैं विजय सिंह,अजय सिंह, रघुवंश सिंह,भीम सिंह,अवधेश सिंह। अब नई पीढ़ी में सोनू सिंह जिनकी माता नगर परिषद रामनगर की सभापति पद की संभावित प्रत्याशी भी है।
इस गांव का अपना यह इतिहास है कि पहले था चरघरवा, अब हो गया बहुत घरवा !? कहने का तात्पर्य यह है कि डैनमरवा भी कम नहीं है इस बार निर्विरोधी उप प्रमुख अल्पसंख्यक महिला बनी है जो रामनगर के ग्रामीण राजनीति का इतिहास बना है।

             विगत दिनों में जनता दरबार में यानी 13-11-2022 को रामनगर थाने में महिला एसडीएम भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जो डैनमरवा के अत्यंत निर्धन महिलाओं की पीड़ा के मद्देनजर पीड़ित अकबर अली खान पिता स्व० जन्नत हुसैन द्वारा पुनः एक फरियाद किया गया था।जिसे रामनगर अंचलाधीश विनोद मिश्रा ने अपने अंचल न्यायालय में चक्कर कटवा कर अंततः रिश्वत का मांग करते हुए भगा दिया था।जिसका पटाक्षेप करते हुए एसडीएम बगहा अनुपमा सिंह ने पीड़ित के आवेदन के आलोक में प्रखंड प्रमुख निहारिका नूतन की मदद से नाली निर्माण का आदेश रामनगर के . प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी तथा थाना अध्यक्ष रामनगर  को एसडीपीओ के समक्ष दिया था। सबके सामने  अंचल अधिकारी ने मामला निष्पादन का आश्वासन भी दिया परंतु कई दिन बीतने के उपरांत जब पीड़िता का बेटा पूर्व की भांति अंचलाधीश विनोद मिश्रा से मिला तो पुनः उन्होंने यह कहकर भगा दिया कि मुझे फांसी पर एसडीएम लटका देंगी क्या ??

आखिर पीड़ित अब कहाँ जाए ? किससे फरियाद करे?
क्योंकि अंचल अधिकारी.रामनगर ने कह कर भगा दिया कि अब तेरा नाली मेरे जाने के बाद किसी खास कानून में एसडीएम ही बनवा देंगी। तुम्हारा पट्टीदार यानी दुसरा फ़रीक़ैन अभी भी नही बनने देगा। मैंने उसे कोर्ट जाने का तरकीब सिखा दिया है। “तुम्हें पता नहीं,हम धरातल पर काम करते हैं” “एसडीएम की तरह आसमान में नहीं”।
सर्व विदित है कि इस छोटी सी नाली पानी निकासी अपने फ़रीक़ैन मुद्दा में कोई दूसरा नहीं है !

इस सांप सीढ़ी के खेल में एक भ्रष्ट तथा कथित नेता जिसकी नियत में बहुत खामी है, वहीं अंचल अधिकारी. रामनगर को बरगला कर अहित करवा रहा है जो गुप्त सूत्रों से अब पता चला है। परंतु फरियादी अकबर अली खान को पूरी उम्मीद है कि हमारे घर की पानी निकासी जो महिलाओं की खास समस्या है,इस बार हमारे घर की पीड़ित महिलाएं की समस्या जरूर सुनी जाएगी क्योकि एसडीएम महिला,प्रमुख भी महिला,उप प्रमुख भी महिला।तो भला कैसे इंसाफ नहीं होगा तथा इंसाफ करने से कौन रोक सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *