खेलो इंडिया जोनल साइक्लिंग में बेबी ने जीता कांस्य पदकः जीत कर मोतिहारी सहित बिहार का नाम किया रौशन, बधाई देने वालों का लगा तांता

खेलो इंडिया जोनल साइक्लिंग में बेबी ने जीता कांस्य पदकः जीत कर मोतिहारी सहित बिहार का नाम किया रौशन, बधाई देने वालों का लगा तांता

Bihar East Champaran Motihari
खेलो इंडिया जोनल साइक्लिंग में बेबी ने जीता कांस्य पदकः जीत कर मोतिहारी सहित बिहार का नाम किया रौशन, बधाई देने वालों का लगा तांता

खेलो इंडिया जोनल साइक्लिंग में बेबी ने जीता कांस्य पदकः जीत कर मोतिहारी सहित बिहार का नाम किया रौशन, बधाई देने वालों का लगा तांता।

मोतिहारी: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय खेलो इंडिया विमेंस लीग रोड साइक्लिंग ईस्ट जोन में मोतिहारी की बेटी ने अपना कमाल दिखाया है। बिहार की तरफ से प्रतिनिधित कर रही खिलाड़ी बेबी कुमारी ने दो मेडल जीतकर राज्य का मान बढ़ाया हैं। पश्चिम बंगाल साइक्लिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित लीग मैच में बिहार के मोतिहारी मठिया डीह निवासी व सीनियर खिलाड़ी बेबी ने इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट और मास स्टार्ट इवेंट में तीसरे स्थान पर रहते हुए एक-एक कांस्य पदक जीता। इस जीत के साथ उसे दो कांस्य पदक पहनाकर, चार-चार हजार रुपए का चेक व सर्टिफिकेट प्रदान कर अतिथि ने सम्मानित किया।इसके अलावा जूनियर वर्ग के इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में मोतिहारी के अप्पी कुमारी ने पांचवां और मास स्टार्ट इवेंट में छठा स्थान हासिल किया। वहीं सब जूनियर वर्ग के इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में पूर्वी चंपारण की सुप्रिया कुमारी टॉप टेन में जगह बनाते हुए नौंवा, सृष्टि कुमारी ने चौदहवां, शालिनी कुमारी ने पंद्रहवां स्थान हासिल किया।बिहार टीम के मैनेजर सह कोच के रूप में जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा थे। वर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम, मणिपुर और उड़ीसा की खिलाड़ी इस लीग में शामिल हुई।

जीत पर खिलाड़ियों को मिल रही बधाई

_खिलाड़ी की सफलता पर साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव डॉक्टर कौशल किशोर सिंह, जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार, संघ के मुख्य संरक्षक व मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक रणवीर सिंह, संरक्षक व एसएनएस विद्यापीठ के चेयरमैन आलोक शर्मा, बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के अधीक्षक व खेल प्रेमी दिलीप कुमार ने कहा कि बेबी ने मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा को एक बार फिर से साबित किया है। अन्य खिलाड़ियों ने मेहनत किया है।मेडल नहीं जीतने से निराश नहीं होना है। अगले बार ज्यादा मेहनत करके मेडल जीतने को हौसला बढ़ाया, खिलाड़ी की सफलता पर जिला साइक्लिंग संघ के संरक्षक अरविंद कुमार सहित कई संघ के सदस्यों ने बधाई दी है।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *