बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया/ मझौलिया (पश्चिमी चंपारण) रामनवमी एवं रमजान पर्व को लेकर शनिवार के दिन थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक संपन्न हुई। शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि पर्व हमें सामाजिक समरसता और सौहार्द का संदेश देते हैं। हमें पूरी आत्मीयता भाईचारा और प्रेम के साथ पर्व मनाना चाहिए तथा एक दूसरे की भावना का कद्र करना चाहिए।
अंचल राजस्व अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने चेताया की शांति भंग करने वालों तथा अराजक तत्व पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दे।
शांति समिति की बैठक में थाना क्षेत्र के अधिकतर जनप्रतिनिधि प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे।