न्यूज जीरो किलोमीटर में चली खबर का हुआ असर।
नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर रेल खंड के चनपटिया- साठी के बीच बुधवार के अहले सुबह रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की पहचान पुलिस ने कर ली है।
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी(पश्चिमी चंपारण) नरकटियागंज-मुजफरपुर रेलखंड पर चनपटिया-साठी के बीच बुधवार की अहले सुबह रेलवे ट्रैक पर पुलिस को मिले शव की पहचान पुलिस द्वारा कर लि गई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जिससे शव की पहचान थाना क्षेत्र के दनियाल परसौना गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी भुखल साह के पुत्र रामजी साह (25) के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया। वहीं परिजनों ने अभी तक थाना में कोई आवेदन नहीं दिया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि परिजनो द्वारा अभी तक कोई आवेदन नही दिया गया है आवेदन मिलते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। यह मामला हत्या है की आत्म हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारण का पता चलेगा। परिजनों ने बताया कि रामजी बाहर रहकर मजदूरी का काम करता था। एक रोज पहले घर आया था। उसके तीन बच्चे हैं। जिसमें दो लड़की और एक लड़का है। उसकी शादी 8 वर्ष पहले थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में हुई थी। शव गांव मे पहुचते ही चिख पुकार मच गई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।गांव मे तरह-तरह की अफवाहे फैल रही है।