सिकटा. संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय पंचायत के बरदही गांव में एक डिजिटल फलैक्स मशीन का उद्घाटन लौरिया विधायक सह मुख्य अतिथि विधायक विनय बिहारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया।
मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों को अब पटना, मुजफ्फरपुर आदि शहरों में छपाई के लिए निर्भर नहीं होना पड़ेगा। समय के साथ रुपयों की भी बचत होगी। वहीं प्रेस के डायरेक्टर रीतेश कुमार ने कहा कि लागत के अनुसार ऐसी डिजिटल मशीनें मुनाफा को लेकर ज्यादातर बड़े शहर में ही स्थापित किया जाता है।
किंतु सिकटा, मैंनाटांड ग्रामीण इलाकों में इस मशीन के माध्यम से रंगीन व ब्लैक एंड व्हाइट फलैक्स व पेपर पोस्टर, बैनर आदि की छपाई सस्ते दामों पर लोगों को उपलब्ध होगी। मौके पर रामबहादुर गुप्ता, शत्रुघ्न कुवंर, कवल प्रसाद कुशवाहा, रामभारद्वाज सिंह, संजय साह आदि कई गणमान्य लोग शामिल थे।