नम आंखों से दी गई माता सरस्वती को विदाई, बाजे गाजे और जय कारे के बीच हुआ प्रतिमा विसर्जन।

नम आंखों से दी गई माता सरस्वती को विदाई, बाजे गाजे और जय कारे के बीच हुआ प्रतिमा विसर्जन।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

स्थानीय  पुलिस प्रशासन रहा सतर्क।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया (पश्चिमी चंपारण) विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजन अर्चना के बाद शुक्रवार को पूरे सम्मान और नम आंखों से  माता सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। प्रखंड स्थित सिकरहना नदी कोहड़ा नदी अमवा मन झील बम नहर सहित सभी तालाबों मैं माता की प्रतिभा को विसर्जित किया गया।

इस दौरान बाजा गाजा की भक्ति धुनों पर पूजन समिति के सदस्य गण थिरकते देखे गए। रंग अबीर गुलाल जमकर उड़ाया गया। इस दौरान माता की जय कारों से वातावरण गुंजित रहा। विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकस और सतर्क दिखा।

थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पूरे श्रद्धा एवं पावन तरीके से पूजन अर्चना होनी चाहिए। पूजन अर्चना और विसर्जन के दौरान पूरी पवित्रता सतर्कता और सावधानी बरतनी चाहिए। सबको एक दूसरे की पवित्र भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। । इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और और सब पर नजर रखे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *