शुक्रवार की देर संध्या तक मां सरस्वती की प्रतिमा का बड़े धूमधाम से नम आंखों से हुआ विसर्जन।

शुक्रवार की देर संध्या तक मां सरस्वती की प्रतिमा का बड़े धूमधाम से नम आंखों से हुआ विसर्जन।

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में देर शाम तक मा सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से नम आंखों से कर दी गई।इस दरम्यान मा सरस्वती तू कहाँ वीणा बजा रही है।जय माँ सरस्वती के जयघोष से पूरा प्रखंड गूंज उठा।इस दौरान युवाओं की टोली बाजे गाजे के साथ पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए छठिया घाट तक पहुँची,

जहाँ सभी मूर्तियों को जल में प्रवाहित कर दिया गया।युवक पूजा समिति, मा सरस्वती पूजा समिति समेत दर्जनों पूजा समिति के लोग मूर्ति विसर्जन में लगे रहे।भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस प्रशासन के देख रेख में प्रखंड के सभी प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया गया।

पूजा समिति के अध्यक्ष विशाल कुमार,पवन, सागर, सूरज, विवेक, रविंद्र, सुमित अग्रवाल, आदि ने बताया कि मां सरस्वती की कृपा रही तो अगले साल भी भव्य पूजा का आयोजन किया जाएगा।चलंत प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।उधर मूर्ति विसर्जन के दौरान थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, एसआई अरबिंद कुमार ठाकुर, एसआई अमरजीत पाठक, एएसआई शौकत अली, गोपालपुर में थानाध्यक्ष राजरूप राय और कंगली में थानाध्यक्ष पीके समर्थ, एसआई कृष्ण मुरारी सदलबल सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *