सिकटा. संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) पूरे प्रखंड में बसंत पंचमी को लेकर मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। सिकटा बाजार समेत बलथर , गौचरी , बैशखवा , गौरीपुर के कई शिक्षण संस्थानों व विभिन्न गांवों में छात्र, बालक व युवाओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजन कर प्रसाद का वितरण किया गया।
वहीं डीजे नहीं बजाने एवं पुलिस- प्रशासन की निर्देशों के बीच सरस्वती पूजा शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जबकि सौहार्द पूर्ण वातावरण के लिए विभिन्न थाना की पुलिस गश्ती करते सक्रिय रही।उधर स्थानीय बाजार में युवक पूजा समिति के तत्वावधान में सरस्वती पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
उनलोगों द्वारा प्रसाद वितरण को लेकर भंडारे का आयोजन किया गया।इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।इसदौरान पूजा समिति के आर्यन कुमार पवन, विशाल कुमार, विवेक कुमार, सूरज हलुवाई, लियाकत मियां उर्फ मामा, रूपेश सिंह, राजा गोलदार, रवि कुमार पटेल,समेत दर्जनाधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।