बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
स्थानीय सीएचसी परिसर में कोरोना का दूसरा टीका लेने वाले 11 लक्की विजेताओं को केयर इंडिया के तरफ से पुरस्कृत किया गया।इसमे एक लक्की विजेता को मिक्सर ग्राइंडर दिया गया।यह पुरस्कार नुरेशा खातून को दिया गया।बीडीओ मीरा शर्मा, एसएमओ डॉ म0 नजीर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनवार अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अहमद ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।इस अवसर पर पदाधिकारियों की टीम ने लोगो से अपील किया कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है।हमे सुरक्षात्मक कदम उठाना है।और इसका एक मात्र वचाव का रास्ता है कोरोना का दूसरा डोज लेना।इसलिए जरूरी है कि आप सब कोरोना का दूसरा डोज लेकर अपनेआप को सुरक्षित कर ले।सरकार टीका लेने वाले लोगो को पुरस्कार भी दे रही है।अब हम सब का दायित्व बनता है कि सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए टीका अवश्य ले। केयर इंडिया के बीएम अनूप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 27 नवम्बर से 31 दिसंबर तक यह योजना चलेगा।जो व्यक्ति 84 दिन से 90 दिन के बीच मे कोरोना का टीका लिया है वैसे लोगो को लक्की ड्रा में शामिल किया गया है।इसमे एक व्यक्ति को बम्पर प्राइज दिया गया है।अन्य 10 लोगो को सांत्वना पुरस्कार में केस्ट्रोल दिया गया है।पुरस्कार प्रत्येक सप्ताह दिया जाएगा।लक्की विजेता का चयन ऑनलाइन किया जाएगा।मौके पर जिला से आये धनञ्जय कुमार समेत केयर इंडिया के कई अन्य कर्मी मौजूद रहे।