घटना की जांच में जुटी मझौलिया पुलिस!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) मंगलवार की रात लालसरैया वार्ड नम्बर 6 स्थित मछली तालाब में कतिपय असामाजिक तत्वो ने जहर डाल दी, नतीजतन तालाब की सभी मछलियां मर गयीं।मछलियों के मर जाने से लाखों रुपये की क्षति हुई। तालाब मालिक बिदुर साह ने इस बावत मझौलिया थाना में एफआईआर किया है।
एफआईआर के आलोक में मझौलिया पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।पुलिस मामले की तफशीस में जुट गयी है।तालाब मालिक बिदुर साह ने बताया कि दशहरा के समय मछली का जीरा डाला गया था।एक एक मछली 5 सौ से 6 सौ ग्राम का हो गयी थी।
उन्होंने बताया कि लाखों रुपये मूल्य की मछलियां नष्ट हो गयी।मछलियों के मर जाने से तालाब मालिक बिदुर साह और उनके परिजन सदमे में है।तालाब मालिक
बिदुर साह ने बताया कि चार कठ्ठा भूभाग पर तालाब का निर्माण करा कर मछली पालन किया गया था।
पुलिस ने घटनास्थल से महाकाल लिखा हुआ जहर का बोतल बरामद किया है।