होलिका दहन को लेकर  अग्नि शामालय पदाधि कारी ने संपूर्ण अनुमंडल क्षेत्र के होलिका दहन स्थल का किया निरीक्षण।

होलिका दहन को लेकर अग्नि शामालय पदाधि कारी ने संपूर्ण अनुमंडल क्षेत्र के होलिका दहन स्थल का किया निरीक्षण।

Bettiah Bihar West Champaran
होलिका दहन को लेकर  अग्नि शामालय पदाधि कारी ने संपूर्ण अनुमंडल क्षेत्र के होलिका दहन स्थल का किया निरीक्षण।

आग से बचाव के लिए स्थानीय लोगों को बताया गया अनेकों विधि!

आग की घटना होने पर अग्निशमन विभाग को शीघ्र सूचना देने की दी गई सुझाव!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया( पश्चिमी चंपारण) आगामी होली जैसे महान पर्व को देखते हुए बेतिया सदर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों जैसे नगर के मनुआपुल छावनी उत्तरवारी पोखरा द्वारा देवी चौक महावीर चौक नया बाजार काली मंदिर सोआ बाबू चौक  जयप्रकाश नगर आईटीआई इमली चौक आलोक भारती जनता सिनेमा चौक तीन लालटेन चौक इत्यादि का स्थानीय निरीक्षण अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार यादव द्वारा किया गया होलिका दहन स्थल पर उपस्थित स्थानीय लोगों को उक्त स्थल पर बालू मिट्टी तथा 1 बड़े डराम में पानी रखने का आवश्यक निर्देश दिया गया क्या की आग की घटना होने पर  तत्काल आग पर काबू पाया जा सके यदि आग की भयावह स्थिति उत्पन्न हो रही है त  शीघ्र अग्निशमन विभाग के टोल फ्री नंबर 101 पर इसकी सूचना दी जाए ताकि अग्नि शाम दास्तां घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा सके!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *