पर्यावरण के गीत गाने वाले क्यों नहीं लेते संकल्प।

पर्यावरण के गीत गाने वाले क्यों नहीं लेते संकल्प।

Bettiah Bihar West Champaran

महज़ मानवाधिकार एवं अपराध ,भ्रष्टाचार रोकथाम सहित ही गीत गाकर जनहित में सबकुछ  नहीं किया जा सकता

अपने आत्मा से पूछकर हृदय से  कुछ अच्छा प्रतिदिन करना होगा  तभी जाकर जनकल्याण होगा!

अगर भविष्य में मानव हीं नही बचेगा तो उसके हित की रक्षा का क्या मतलब ?

जिस तरह प्रतिदिन हरनाटाड़ से मैनाटाड , धूमाताड़ से तमकुआ टांड इसके बीच में है  पश्चिमी चंपारण!

अगर इसी प्रकार रोज पेड़ वन माफियाओं के द्वारा काटे तो जन जंगल कुछ नहीं बचेगा।

बेतिया से  वकीलुर रहमान  खान की. ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया / रामनगर( पश्चिमी चंपारण) पश्चिमी चंपारण जिले के लगभग सभी जंगलों की अवैध रूप से इस प्रकार से  विनाश होते देख  इस पर  अब सवाल यह उठता है कि इसे कटवा कौन रहा है? इसके भ्रष्ट कर्मचारी जो चंद रुपयों के लिए ही अपने जमीर को बेच रहे हैं।

श्रीमान जंगल बेचकर अपने बेटे को पढ़ा रहे हैं!आपका बेटा कभी सरकारी या गैर सरकारी कर्मी नहीं बनेगा क्योंकि एक बेटे का भविष्य विकसित करने के लिए दूसरे बेटे की हत्या किया आपने। इसी अवैध पातन के विरुद्ध संकल्प लेकर महान समाजसेवी श्री व्यास महतो जो इंजीनियर के साथ मानवाधिकार कार्यकर्ता भी हैं,

14 मार्च 2023 दिन मंगलवार को बगहा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ऑफिस प्रांगण में सुप्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार एवं मानवाधिकार रिपोर्टर ठाकुर रमेश के साथ अतुल्य कुमार पाण्डेय, रामनगर विधानसभा के तौलहां गांव के निवासी एवं पुलिसकर्मी दिनेश कुमार, मनोहर कुमार सहित लोगों ने अपना विचार व्यक्त कर एक बहुत ही ऐतिहासिक सरोकार के फलदार वृक्ष को लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को शुरुआत पुनः इस वर्ष किया।यह पुलिस सप्ताह का भी उपलक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *