परिजनों को दिया भरोसा, बहुत जल्द होगा दूध का दूध पानी का पानी!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की वीडियो रिपोर्ट!
मझौलिया! चर्चित माधोपुर में भाजपा नेता की हत्या पर परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने जोरदार शब्दों में कहा कि बहुत जल्द भाजपा नेता भुनेश्वर भगत की हत्या का खुलासा हो जायेगा।इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।पुलिस प्रशासन सहित वे स्वयं चाहते है कि हत्या काण्ड का खुलासा हो तथा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाय।
रोते बिलखते परिजनों को भरोसा दिलाते हुए सांसद ने कहा कि किसी भी कीमत पर हत्यारों को बक्सा नही जाएगा।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, जुगलकिशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ राजु सिंह कमल मुखिया,पूर्व पार्षद विवेक श्रीवास्तव, लालबाबु शर्मा, अनूप सहनी, रंजीत चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, मन्नु दास, पूर्व सरपंच शशिभूषण प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
बताया जाता है कि सूबे की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने भी मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया।उन्होंने बताया कि बहुत जल्द हत्या के कारणों का खुलासा नही हो पाता है तो पुलिस प्रशासन पर से लोगों का विश्वास खत्म होने लगेगा।हालांकि एसडीपीओ मुकुल परिमल पाण्डेय का स्पष्ट कहना है कि बहुत जल्द भुनेश्वर भगत हत्या कांड का खुलासा कर दिया जाएगा!