तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के झूठे प्रताड़ना के खबर को लेकर हुई थी प्राथमिकी दर्ज।
मनीष कश्यप को पुलिस ने जगदीशपुर से किया गिरफ्तार!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया/ मझौलिया ( पश्चिमी चंपारण) तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के ऊपर प्रताड़ना का फर्जी खबर बनाने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप के फर्जी खबर के विरूद्ध दर्ज प्राथमिकी में फरार चल रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर पुलिस द्वारा शनिवार को अहले सुबह से कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई।इस दौरान डीआइजी जयंतकांत पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा एसडीपीओ मुकुल परिमल पाण्डेय मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राकेश भास्कर चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रही।डीआइजी जयंतकांत ने बताया कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के फर्जी पिटायी का खबर चलाने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप की घर की कुर्की जप्ती कानूनी दृष्टिकोण से की गई है।
उसके ऊपर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है।मझौलिया थानाक्षेत्र के महानवा डुमरी निवासी मनीष कश्यप के घर की कुर्की जप्ती में मझौलिया चनपटिया मुफ्फसिल सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस शामिल रही।उक्त कुर्की जप्ती की कार्रवाई मझौलिया थाना कांड संख्या 193/21में उच्च न्यायालय द्वारा खारिज जमानत के आलोक में की गई।वही उनके विरुद्ध बेतिया में सात आपराधिक मामले दर्ज है।पांच केसों में चार्ज शिटेड है।एक मामले में जमानत पर है।तथा एक मामले में उच्च न्यायालय द्वारा जमानत याचिका खारिज हो गया है।पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने जानकारी दी कि मनीष कश्यप को जगदीशपुर ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताते चलें कि कुर्की जब्ती के दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर के आस-पास इकट्ठी हो गई थी। कुर्की जब्ती के दौरान महा नवा डुमरी पुलिस छावनी में तब्दील रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी।