बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
लौरिया( पश्चिमी चंपारण) इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रणय कुमार व महाप्रबंधक अजय पवार ने संयुक्त रूप से बताया की एचपीसीएल चीनी मिल ने पेराई सत्र में अपने निर्धारित लक्ष्य को पुरा किया है।
अभी तक के पेराई सत्र में सबसे ज्यादा पेराई सत्र 2022/23मे रहा है।
महाप्रबंधक अजय पवार ने बताया की लगभग पैंतालीस लाख किवंटल गन्ना की पेराई हुई है। जिससे तीन लाख बहतर हजार किवंटल चीनी तैयार कराया गया है।एककीस हजार मेगावाट बिजली उत्पादन कर विक्री की गई है।इथनाल का उत्पादन पचहत्तर लाख लीटर उत्पादन किया गया है।
और पेराई सत्र में चौबीस फरवरी तक एक-सौ पंद्रह करोड़ रुपए गन्ना मद में किये ग ए है।शेष एक माह का बकाया है जिसे शीघ्र ही भुगतान किया जाएगा।
वहीं मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रणय कुमार व महाप्रबंधक अजय पवार ने क्षेत्र के किसानों से अपील किया है कि गन्ना के निम्न प्रभेद की खेती नहीं करने की अपील किया है क्यों की निम्न प्रभेद प्रतिबंधित है और मिल प्रबंधन निम्न प्रभेद खरीदने के लिए बाध्य नहीं है।
किसानों को इस परेशानी से बचने के लिए निम्न प्रभेद के गन्ना नहीं लगाने की बात कही है।