पुल एप्रोच मार्ग धंसने से कई गांवों का संपर्क टूटा।

पुल एप्रोच मार्ग धंसने से कई गांवों का संपर्क टूटा।

Bihar West Champaran

तिरवाह क्षेत्र के लोगो को हो रही है काफी परेशानी।*

जिला पार्षद भोला भाई ने जिला प्रशासन से अपने क्षेत्र के क्षतिग्रस्त पुल पुलिया एवं सड़क के निर्माण की लगाई गुहार।

बाढ़ ने ध्वस्त किया पुल पुलिया एवं सड़क।

बेतिया /मझौलिया संवाददाता संतोष कुमार बैठा की रिपोर्ट

पिछले दिनों  कि आई विनाशकारी बाढ़ ने तिरवाह क्षेत्र में क्षेत्र तबाही का मंजर छोड़ दिया। क्षेत्र की धान और गन्ने की फसल नष्ट हो गई लेकिन साथ साथ क्षेत्र के पुल पुलिया एवं सड़कें भी क्षतिग्रस्त एवं ध्वस्त हो गई। जिसके कारण आज आवागमन काफी कठिन एवं दुर्गम हो गया है। सिकरहना नदी के उफान के कारण जलस्तर बढ़ने से तिरवाह क्षेत्र के बथना में पुल का एप्रोच मार्ग धंस गया तथा पुलिया टूटने से गांवों का संपर्क टूट गया है ।

इससे स्थानीय लोगों का आवागमन बाधित है।  कमरे आलम मुकेश कुमार भूखल राम किशोरी शर्मा मदन राम छोटे लाल शाह जयराम पासवान आदि ने
बताया कि एप्रोच मार्ग की मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन को सूचित किया गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 40 के जिला पार्षद मोहम्मद फकरुल हसन उर्फ भोला भाई ने बताया कि जिला मुख्यालय
जाने के लिए यही संपर्क मार्ग था। अब टूट जाने से हम लोगों को  आने-जाने के लिए 5 किलोमीटर अधिक घूमकर जाना पड़ता है । जिससे हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है ।

जिला पार्षद भोला भाई ने जिला प्रशासन से अपने क्षेत्र स्थित क्षतिग्रस्त एवं ध्वस्त पुल पुलिया तथा सड़क की मरम्मत एवं निर्माण के लिए ध्यान आकृष्ट कराया है तथा मांग किया है। साथ ही तटबंधों की मरम्मती एवं नदी के कटाव स्थलों पर ठोकर निर्माण की गुहार लगाई है। तथा प्रशासन से मांग किया है कि यह उचित समय है जब उपरोक्त कार्यों को करा कर समस्या से निजात दिलाया जा सकता है।
इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा ने बताया कि अब बाढ़ की समस्या समाप्ति की ओर है। ध्वस्त पुल पुलिया एवं सड़क की मरम्मत एवं निर्माण जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *