बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
लौरिया( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्य पथ पर अवस्थित व्यापार मंडल का कार्यालय व गोदाम क्षतिग्रस्त हो गए हैं।और इस परिसर में पेड़-पौधों व झाड़ियां उग आए हैं। विभागीय उदासीनता के कारण मुख्य मार्ग के बगल में यह भवन क्षतिग्रस्त हो चुका है।साथ ही कार्यालय परिसर के चौखट दरवाजा सभी गायब है। वहीं वर्तमान में लोग इसका उपयोग लघुशंका हेतु कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बीते साल 2019से लौरिया व्यापार मंडल भंग हो चुका है तथा चुनाव अभी तक नहीं हुआ है।
वहीं विभागीय उदासीनता के कारण भवन व गोदाम पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।
वहीं इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार के दुरभाष पर संपर्क करने पर बताया की लौंरिया व्यापार मंडलसमिती भंग है चुनाव शीघ्र होने वाले हैं भवन क्षतिग्रस्त है जिसका उपयोग फिलहाल नहीं हो रहा है ।इस संबंध में वरीय अधिकारी को जानकारी दी जाएगी तथा क्षतिग्रस्त भवन का नवनिर्माण हेतु पहल की जायेगी।