लौंरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौंरिया(पच्छिम चम्पारण)
लौरिया नगर पंचायत के मुख्यालय चौक पर तथा एन एच सात सौ सताइस बी लौरिया बेतिया मुख्य मार्ग लौरिया बगहा मुख्य मार्ग लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग लौरिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर करीब सैकड़ों टैंपु सड़क पर खड़े नजर मिल जायेंगे।लौरिया से लगभग दो सौ से अधिक टैंपु का परिचालन प्रतिदिन होता है वहीं बस टैक्सी की भी संख्या लगभग सैकड़ों की संख्या में हैं इन सभी छोटे बड़े वाहनों का पारिचालन सड़क पर से ही होता है सड़क किनारे वाहन खड़े रहते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ।
वहीं लौरिया में जाम की समस्या का मुख्य कारण टैंपु का सड़क किनारे खड़ा होना भी है जिससे आवागमन में कठिनाई होता है ।वहीं प्रशासनीक उदासीनता के कारण टैंपु एवं अन्य वाहने बेखौफ अपनी गाड़ी सड़क पर ही लगा कर यात्री बैठाते हैं इससे किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।वहीं लौरिया से टैंपु बस टैक्सी का पारिचालन करीब दोसौ से अधिक की संख्या में होता है ।लौरिया में वाहनों के पड़ाव की समुचित व्यवस्था न होने से वाहन रहते हैं मुख्य सड़क पर ।
वहीं प्रशासन की उदासीनता से वाहन सड़क पर ही खड़ा करते हैं तथा स्टेंड का र्निमाण तथा जगह र्निधारीत सरकार दा्रा किया जाय तो जामकी समस्या से निजात मिलेा लौरिया में सड़क ही अड्डा बना है।जो अवैध पार्किंग जोन है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ।
वहीं इस संबंध में इओ दिनेश पुरी से संपर्क करने पर बताये की सड़क पर वाहन खड़ी करना गैरकानूनी है वाहन बस स्टेंड से खुले इसके लिए जल्द ही व्यवसथा किया जायेगा।