सिविल सर्जन के आदेश पर एसीएमओ ने किया अवैध रूप से संचालित आधा दर्जन से अधिक नर्सिंग होम की जांच!

सिविल सर्जन के आदेश पर एसीएमओ ने किया अवैध रूप से संचालित आधा दर्जन से अधिक नर्सिंग होम की जांच!

Bettiah Bihar West Champaran

जांचों उपरांत अवैध पाए जाने पर संचालकों सहित चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई!

अवैध नर्सिंग होम सहित जांच घर के संचालकों में मचा हड़कंप!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया( पश्चिमी चंपारण)  जिले के सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे  के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के तीन सदस्य  टीम ने बेतिया  के अस्पताल रोड में दर्जनों ‌ अवैध नर्सिंग होम की जांच टीम के अध्यक्ष एसीएमओ डा रमेश चंद्र की देखरेख में की गई उन्होंने बताया कि  सिविल सर्जन डॉ विक्रांत दुबे के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है! इस संदर्भ में अस्पताल रोड निवासी राकेश कुमार द्वारा शिकायत की गई थी शिकायत के आलोक में अस्पताल स्थित डॉक्टर गुलफसा डॉक्टर भी प्रसाद रोहित कुमार डॉक्टर एम के भारती डॉक्टर फरजाना शाहीन डॉ फरहद आरा डॉ शमा सबरीन डॉ ए के दास शाहिना खातून डॉ नीरज गुप्ता के यहा  टीम द्वारा गहन जांच किया गया साथ ही साथ  शत घाट स्थित गुलाब मेमोरियल कॉलेज के समीप  असगर अली यहां की जांच की गई एसीएमओ‌ डॉ रमेश चंद्र ने बताया कि जांच के दौरान कहीं एक भी डॉकटर  उपस्थित नहीं पाए गए जांच टीम  की भनक पाते हैं सभी चिकित्सक पिछले दरवाजे से फरार हो गए टीम द्वारा  उनके कर्मचारी को निर्देश दिया गया कि चिकित्सक अपने कागज के साथ कार्यालय आए साथ ही उन्होंने कहा कि संत घाट ‌ स्थित डॉक्टर असगर अली के क्लीनिक में  गया तो डॉक्टर टीम को देखकर पीछे के रास्ते से भाग निकले उन्होंने कहा कि इन सभी के  विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी  को लिखित रूप से समर्पित किया जाएगा  हमारी टीम को देखते हैं सभी डॉक्टर  भाग खड़े हुए  जिला जनित रोग नियंत्रण अधिकारी शिवम ऑफिस दिल्ली  विनोद वर्मा आदि लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *