विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर के वार्ड संख्या 5 छावनी में संचालित इंटरनेशनल आईसीएसई स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण  कार्य  का हुआ शुभारंभ!

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर के वार्ड संख्या 5 छावनी में संचालित इंटरनेशनल आईसीएसई स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्य का हुआ शुभारंभ!

Bettiah Bihar West Champaran

वृक्षारोपण कार्य में नगर के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी सहित   समाजसेवी एवं शिक्षक गण तथा अनेकों जनप्रतिनिधि भारी संख्या में हुए शामिल!*

*बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!*

*बेतिया( पश्चिमी चंपारण)* कार्यक्रम का आरंभ आओ जीवन बचाएं एक पेड़ लगाएं से किया गया । वही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल आई०  पी० एस० स्कूल के संस्थापक एवं एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नुरुल इसलाम ने अपनी बातों के दौरान कही, मौका था विश्व पर्यावरण दिवस के मौका से इंटरनेशनल आई०पी०एस० स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण का जिसमें शहर के बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में  दो दर्जन से अधिक पौधा शीशम, सागवान, महोगनी, अमरूद, आम, लीची एवं कई तरह के फूलों के पौधों को स्कूल परिवार के लोग एवं सलाहकार समिति के डॉक्टर जगमोहन कुमार, डॉक्टर शफी अहमद, डॉक्टर जफर इमाम कादरी, डॉ जाकिर हुसैन, फिरोज आलम, सैफुल इस्लाम, श्री जे०के० गौतम, हामिद कमर, शकील अहमद, वरिष्ठ पत्रकार अमानुल हक, वरिष्ठ पत्रकार दिलशाद अहमद, ETV इंडिया के चेयरमैन एहतरामुल हक, सदरे आलम भाई झुमका से यह प्रोग्राम इंटरनेशनल आई० पी० एस० स्कूल छावनी बेतिया एवं एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के संयुक्त साझा से किया गया जिसमें स्टेट डायरेक्टर श्री अजय कुमार चौबे एवं स्टेट ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री संतोष कुमार सिंह के अलावा और बहू सदस्य ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *