भारत और नेपाल के बीच धार्मिक व सांस्कृतिक लगाव के साथ मेरा ससुराल भी है: गोविन्दा

Bihar East Champaran Entertainment Ghorasahan Latest

घोड़ासहन: भारत / नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के रौतहट जिले के मौलापुर में महाशिवरात्रि के मौके पर मधानी महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का आयोजन मौलपुर नगर प्रमुख रीना गुप्ता के द्वारा आयोजित किया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सुपर स्टार गोविन्दा पहुँचे। जिसे देखने के लिए हजारों के तदाद में भारत एवं नेपाल के लोग पहुँचे थे। भारी सुरक्षा के बीच पहुँचे गोविंदा के मंच पर आते ही लोगो का हुजूम टूट पड़ा एक झलक देखने के लोग बेताब थे।

गोविन्दा ने मंच पर आते ही अपने पुराने अंदाज में अंगना में बाबा दुआरे पर माँ गीत गाकर लोगो का दिल जीत लिया। उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहाँ की मेरा नेपाल से विशेष लगाव रहा है। भारत का नेपाल से धार्मिक और सांस्कतिक लगाव है। जो मुझे नेपाल लेकर आ गया। मजकिया अंदाज में नेपाल के लोगो से मजाक करते हुए कहाँ यहाँ मेरा ससुराल है और ससुराल के लोग बुलायगे तो आना ही पड़ेगा। उन्होंने रौतहट जिले के सांसद प्रभु शाह के प्रति आभार प्रकट किया।

जिन्होंने इतना बड़ा आयोजन में मुझे निमंत्रित किया। सांसद ने अंगवस्त्र,पुरातत्व मंदिर के आकृति का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। लौरिया के विधायक विनय बिहारी ने भी भोजपुरी गीतों के माध्यम से दर्शकों को उत्साहित किया वही बताते चले कि श्री बिहारी ने दो हजार से अधिक गीत लिख व एक हजार से अधिक गीत गा चुके है, और उन्हों ने कहा ये रिकॉर्ड मेरे जीवन मे सायद ही कोई थोड़ पायेगा। मौके पर भोजपुरी की चर्चित हीरोइन नीलम गिरी व नेपाल की टिक टॉक स्टार प्रीति पासवान, हास्य कलाकार दीपेश शोरमा,सुनील पंडित सहित अन्य कलाकारों के द्वारा उत्कृट प्रदर्शन किया गया। मौके पर भारी संख्या में नेपाल के पुलिस के जवान एवं एपीएफ के बल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *