स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच मे पहुंचते ही  अल्ट्रासाउंड, जांच घर, नर्सिंग होम ,अस्पताल छोड़ भागे संचालक व चिकित्सक।

स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच मे पहुंचते ही अल्ट्रासाउंड, जांच घर, नर्सिंग होम ,अस्पताल छोड़ भागे संचालक व चिकित्सक।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

धड़ाधड़ बंद होने लगी अल्ट्रासाउंड अवैध नर्सिंग होम तथा जांच घरों की सटर।

अवैध रूप से संचालित एक नर्सिंग होम में ऑपरेशन किए गए एक मरीज को देख चिकित्सक की उपस्थिति नहीं होने पर भड़के  जांच टीम के अधिकारी

अपोलो  और इंडियन अल्ट्रासाउंड सेंटर तथा आस्था हेल्थ केयर सेंटर के ओटीपी को किया गया सील!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड मुख्यालय  में सिविल सर्जन के  निर्देश पर  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने टीम वर्क के तहत
विभिन्न अल्ट्रासाउंड जांच घर एवं निजी क्लिनिको का जांच किया। उन्होंने  बताया कि जिला कार्यालय को यह शिकायत प्राप्त हुआ था कि प्रखंड क्षेत्र में काफी मात्रा में बगैर अनुमति के अवैध रूप से निजी क्लिनिक जांच घर तथा अल्ट्रासाउंड संचालित किया जा रहा है जिससे मरीजों का शोषण किया जा रहा है।जिसके आलोक में सिविल सर्जन के निर्देशित पत्र के आलोक में शुक्रवार को  एक जांच टीम गठित कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से संचालित 2 अल्ट्रासाउंड अपोलो एवं इंडियन अल्ट्रासाउंड को सील किया गया है तथा    एक निजी आसमा   हेल्थ केयर सेंटर के ओटीपी में चिकित्सक नहीं होने एवं स्पष्ट जवाब नहीं मिलने को लेकर सील किया गया है तथा देखा गया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा पकरी गांव का एक मरीज का ऑपरेशन किया गया था जब  क्लीनिक के मौजूद स्टाफ से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि डॉक्टर साहब आ रहे हैं इसको लेकर एक  घंटा के अंदर संचालक या चिकित्सक को बुलाने का निर्देश दिया गया वहीं
शेष भनक पाते ही अल्ट्रासाउंड निजी क्लिनिक तथा जांच घर के संचालक क्लीनिक छोड़ भाग खड़े हुए। प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि संबंधित संचालक एवं चिकित्सक अपना अपना प्रमाण पत्र अनुज्ञप्ति 24 घंटे के अंदर पीएचसी कार्यालय को उपलब्ध कराएं अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के अल्ट्रासाउंड जांच घर एवं नर्सिंग होम के अधिकतर चिकित्सक एवं कर्मी अपना-अपना शतर गिरा कर फरार थे उसका वीडियोग्राफी कर चिन्हित कर लिया गया है इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी ।

दोबारा एक घंटा में आसमा हेल्थ केयर सेंटर पर जांच टीम पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल

पीएचसी प्रभारी ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के जांच के उपरांत जब आसमा हेल्थ केयर सेंटर में चिकित्सक द्वारा  किए गए एक मरीज का ऑपरेशन वाला कमरा को सील करने पहुंचने  पर  उपस्थित टीम द्वारा बताया गया कि सील मत कीजिए डॉक्टर साहब आ रहे हैं पीएचसी  प्रभारी ने पूछा कि डॉक्टर साहब अभी तक क्यों नहीं आए  1 घंटा का समय दिया गया था तो स्टाफ एवं कुछ बिचौलियों द्वारा बहाना बनाए जाना लगा पीएचसी प्रभारी ऑपरेशन किए गए मरीज को सरकारी अस्पताल में ले जाने के लिए एंबुलेंस मंगाया गया परंतु इन लोगों के द्वारा विरोध किया गया बिगड़ती हुई माहौल को देखते हुए अपनी सूझबूझ से एंबुलेंस को लौटा दिया गया वहीं इसकी सूचना सिविल सर्जन को दे दिया गया विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इस जांच टीम में स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अहमद विनय तिवारी संतोष कुमार प्रशिक्षु दरोगा पूजा कुमारी समेत पुलिस बल उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *