रामनगर से ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर। रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
(मामला मानवाधिकार हनन का ) आखिरकार लोक शिकायत निवारण के हस्तक्षेप पर हुआ मामला दर्ज !
एसपी बगहा क्यों नहीं लेते संज्ञान ?
बेतिया/बगहा( पश्चिमी चंपारण) लौकारिया थानेदार भला दहेज लेकर शादी नही करने के मामले में क्यों कर रहे है लापरवाही ?
वाक्या कुछ इस प्रकार है ।इस प्रकरण में परिवादी श्री राजकुमार सहनी ग्राम-नितीशनगर पो0-रामपुर, थाना-लौकरिया, प्रखण्ड-बगहा-2 द्वारा अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, बगहा में दिनांक-19.06.2023 को परिवाद दर्ज किया गया कि उनके गांव नितिशनगर, थाना-लौकरिया के निवासी विकास कुमार सहनी पिता-मंगली सहनी के साथ उनकी बेटी की शादी तय हुई परन्तु लड़के पक्ष के द्वारा दहेज में पाँच लाख रूपया की मांग की गई। दहेज नहीं देने की स्थिति में वे लोग गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगे । इस संबंध में परिवादी ने लौकरिया थाना में उक्त लोगों पर प्राथमिकि दर्ज दर्ज करने हेतु आवेदन दिया परन्तु थानाध्यक्ष, लौकरिया द्वारा प्राथमिकि दर्ज नहीं किया गया । तत्पश्चात् अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, बगहा के द्वारा थानाघ्यक्ष लौकरिया को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने हेतु निदेशित किया गया । सुनवाई की तिथि पर थानाघ्यक्ष लौकरिया द्वारा उक्त दोषियों पर लौकरिया थाना काण्ड संख्या-63/23 दिनांक-02.07.2023 धारा -323, 376, 385, 509, 506, 34 भा0द0वि0 अंकित किया गया। सुनवाई के क्रम में अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीरज कुमार दास द्वारा परिवादी श्री राजकुमार सहनी को दर्ज प्राथमिकि की प्रति हस्तगत कराई गई। उक्त सुनवाई में कार्यपालक सहायक प्रभाकर कुमार (विधि) उपस्थित रहे।बिहार सरकार ने लोक शिकायत निवारण विभाग का गठन तो कर दिया है परंतु बगहा को छोड़कर बिहार के अधिकतर अधिकारी भी सिथिल पड़ जाते हैं परंतु बगहा में तो कबीले तारीफ़ यह विभाग कार्य कर रहा है जिसके सैकड़ों मिसाल हैं। उधर रामनगर अंचल के नगर परिषद रामनगर निवासी विकलांग प्रभु मिस्त्री ने एक मामला दर्ज कराया था जिसमे बगहा कार्यालय ने अपने आदेश में शीघ्र अतिक्रमण हटाने का आदेश निर्गत किया है जिस पर शीघ्र अनुपालन होना चाहिए।अब देखना यह है की इस मामले में दोसी लोग भारत के किस न्यालय में जाकर इस आदेश के आलोक में स्टे करा रहे है ? नगर परिषद के रामजानकी चौक निवासी भाई फिरोज ने अपने बयान में नगर परिषद के ईओ ऋषिकेश अवस्थी से पूछना चाहा है की विश्वकर्मा मंदिर टूट गया ,प्रभु मिस्त्री का घर टूट गया बाकी नोटिस पर नोटिस ही किया जाएगा या रिश्वत देने वालों का कभी नही टूटेगा?? क्या मैं अपने संगठन को लेकर भाई औरंगजेब के नेतृत्व में आंदोलन करूंगा तभी नगर पंचायत के असली मालिकों की नींद टूटेगी।