नौ सूत्री मांगो के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं का स्थानीय पीएचसी परिसर धरना प्रदर्शन  शुरू।

नौ सूत्री मांगो के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं का स्थानीय पीएचसी परिसर धरना प्रदर्शन शुरू।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

कोरोना काल की सेवा राशि तथा मानदेय भुगतान को लेकर जारी रहेगा संघर्ष।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलिटेटरो ने अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन मंगलवार से शुरू कर दिया। उनकी 9 सूत्री मांगों में मासिक मानदेय अट्ठारह हजार रूपए प्रतिमाह करने, करोना काल की ड्यूटी के लिए आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलिटेटरो को दस हजार रूपए कोरोना भता देने, निर्धारित पोशाक देने ,पूरे माह का भ्रमण बता देने करोना से मृत आशाओं एवं फैसिलिटेटरो को राज्य योजना का चार लाख तथा केंद्रीय बीमा योजना का पचास लाख राशि अविलंब भुगतान करने सामाजिक सुरक्षा योजना पेंशन तथा रिटायरमेंट पैकेज के रूप में दस लाख रुपए एकमुश्त भुगतान करने आदि मुख्य  मांग शामिल हैधरना प्रदर्शन में साजदा खानम शारदा देवी चंदा देवी मीना देवी संध्या देवी नजमा खातून कृष्णावती देवी सीता देवी फैसिलिटेटरो सहित सरोज देवी कनक लता श्रीवास्तव प्रतिमा देवी शिव कुमारी देवी प्रमिला देवी अर्चना कुमारी उमापति देवी  आदि कार्यकर्ता शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *