एसएसबी कैंप मैं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया  कार्यक्रम।

एसएसबी कैंप मैं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया कार्यक्रम।

Bettiah Bihar सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट।

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय  एसएसबी कैम्प में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। जिसमें जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कैडेट्सों को शामिल किया गया। महोत्सव के दौरान कैडेट्सों ने पहले सीमा की सुरक्षा में प्रयुक्त अत्याधुनिक हथियारों का अवलोकन किया फिर पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में कुल 52 एनसीसी कैडेट्सों ने भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व एसएसबी के 47 वीं बटालियन के सहायक सेनानायक सह बीओपी प्रभारी मदन मोहन भट्ट ने किया। जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमकुमार पाठक व एनसीसी शिक्षक विकास कुमार लाल के नेतृत्व में छात्र एसएसबी कैम्प पहुंचकर उनके क्रियाकलापों का जायजा लिया। फिर सीमा की सुरक्षा में प्रयुक्त अत्याधूनिक हथियारों के विषय में एसएसबी के जवानों ने छात्रों को एक एक करके बताया। फिर देश भक्ति व देश सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न तरह के जानकारी छात्रों के साथ शेयर किया। इसके बाद पर्यावरण संरक्षण को लेकर छात्रों ने गोल्डमोहर, सगवान, महोगनी, अर्जून आदि के पौधे कैम्प परीसर व मुख्य सड़कों के किनारे  लगाकर इनके सुरक्षा के संकल्प लियें। सहायक सेनानायक ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एनसीसी छात्रों को अत्याधूनिक हथियारों से अवगत कराना था। वही पर्यावरण के सम्बंध में छात्रों को भी समूचित जानकारी होनी चाहिए। मौके पर राधा कुमार, रंजन कुमार, धीरज कुमार, सोनू कुमार, करण कुमार,राहुल कुमार, धर्मवीर राम, अरूण कुमार आदि एनसीसी छात्र शामिल थे।कार्यक्रम में शामिल छात्र काफी उत्साहित दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *