साठी से कृष्ण मोहन राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।बे
तिया /साठी( पश्चिमी चंपारण) थाना क्षेत्र के धोबनी धर्मपुर पंचायत अंतर्गत वृता टोला गांव के वार्ड नंबर 14 के उत्तर सरेह में मंगलवार की शाम खेत के कदई करते वक्त ट्रैक्टर के फार से टकराकर प्राचीनतम एक पत्थर की मूर्ति मिली है जो अत्यंत दुर्लभ और प्राचीन प्रतीत हो रही है ग्रामीणों अनुसार भगवान विष्णु की मूर्ति बताई जा रही है जो सैकड़ों वर्ष पुरानी लग रही है ग्रामीणों के द्वारा मूर्ति को उठाकर गांव के जोगी माझी के दरवाजे पर रखकर पूजा पाठ की जा रही है वही मूर्ति को लेकर ग्रामीण तरह-तरह की कयास लगा रहे हैं यह मूर्ति लगभग 3 फीट ऊंचा और २.5 फीट चौड़ा है जो एक बड़े पत्थर को तराश कर बनाया गया है स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की सतार मीर की जमीन में धान की रोपनी को लेकर जोताई हो रही थी उसी वक्त यह मूर्ति ट्रैक्टर के फार से टकराकर मिली है जिसे खेत के बटाईदार जोगी माझी को मिली हैl स्थानीय मुखिया लाल बहादुर शाह ने बताया कि वर्षों से इस जमीन पर खेती की जा रही है पिछले कुछ महीने पहले इस पर मिट्टी का कटाई कार्य हुआ है जहां कोई बात सामने नहीं आई और आज मूर्ति मिलना स्थानीय लोगों में आस्था का विषय बन गई है वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना सर्वप्रथम थाने को दी सूचना पाते थानाध्यक्ष स्थल पर पहुंचकर मूर्ति को देखा और परखा और कहा कि पुरातत्व विभाग का मामला है जिसे पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी जाएगी lआगे की कार्रवाई पुरातत्व विभाग के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी वही इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार के पूछे जाने पर स्थानीय थाना को सूचित करने का निर्देश दिए हैं स्थानीय ग्रामीणों में जोगी माझी ,रघुवर बीन ,जीतू माजी, लक्ष्मण बीन, उमेश बीन, धर्मनाथ कुशवाहा ,रीता देवी, सुशीला देवी, राधिका देवी ,जगिया देवी, मधु देवी के द्वारा सुबह से ही पूजा पाठ एवं भक्तिमय वातावरण बनाया गया है जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैl