स्थानांतरित प्रखंड विकास पदाधिकारी ‌का विदाई समारोह एवं  नवागत प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी का सम्मान समारोह  आयोजित।

स्थानांतरित प्रखंड विकास पदाधिकारी ‌का विदाई समारोह एवं नवागत प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी का सम्मान समारोह आयोजित।

Bettiah Bihar West Champaran
स्थानांतरित प्रखंड विकास पदाधिकारी ‌का विदाई समारोह एवं  नवागत प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी का सम्मान समारोह  आयोजित।

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट।

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) प्रखंड मुखिया संघ ने प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में स्थानांतरित बीडीओ का विदाई सह नवागत बीडीओ व सीओ के स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बलथर मुखिया सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवं संचालन कार्यपालक सहायक नवीन कुमार श्रीवास्तव ने किया।  मुख्य अतिथि मैंनाटांड़ पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड में चुनाव हो या अन्य कोई भी सरकारी कार्य स्थानांतरित बीडीओ मीरा शर्मा महिला होकर भी अपने जिम्मेदारी के प्रति जागरूक रहती थी।
विदाई समारोह में संघ के अध्यक्ष ने बीडीओ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए कहा कि बीडीओ अधिकारी कम अभिभावक बनकर मार्ग दर्शन करने वाला तजुर्बा देती थी। उनके कार्यकाल में जो विकास को गति मिली यह एक यादगार क्षण प्रत्येक प्रखंड वासियों के लिए रहेगा।वहीं नवागत बीडीओ अजीत कुमार रौशन एवं सीओ राहुल कुमार को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए बुके भेंट कर स्वागत किया। पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह बीडीसी अजीत कुमार उर्फ मुन्ना सिंह ने स्थानांतरित एवं नवागत बीडीओ,सीओ को सम्मानित किया।बीडीओ मीरा शर्मा ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं यहां के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारी,अंचल व प्रखंड कर्मियों के सहयोग से ही अपने कार्यकाल के साथ ही प्रखंड के सभी पंचायतों में विकास व अन्य जनहित कार्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन की हूँ।मेरे लिए आप सबों का अपार स्नेह और सहयोग के लिए हमेशा कृतज्ञ रहूंगी। नवागत बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने कहा कि सह्रदय निवर्तमान बीडीओ के प्रखंड अंतर्गत किए गए अधूरे कार्य को टीम वर्क के साथ पुरा करने का  उम्मीद के साथ दायित्व का निर्वाह करने का प्रयास करुंगा। सीओ राहुल कुमार ने कहा कि बीडीओ मैडम के साथ मुझे दो साल से राजस्व अधिकारी के रुप में कार्य करने के दौरान विकट परिस्थितियों में सहयोग मिलता रहा है।सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतों, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरुप राय ने अधिकारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण संवैधानिक शाश्वत नियम है, जो आए हैं जाएंगे जरूर।  साथ ही बीडीओ एवं सीओ को कई ने उपहार भेंट कर सम्मानित किया। ।बीपीआरओ प्रियंका कुमारी, पीओ डॉ.भागीरथ प्रसाद, बीएओ अमरनाथ मिश्र, मुखिया हरेंद्र दास,रमेश कुमार उर्फ रीजेंट यादव, प्रमोद प्रसाद, जहांगीर अंसारी, क्युम अंसारी,नवीन कुमार भारती, मुखिया प्रतिनिधि राजन चौरसिया,रुपेश कुमार गुप्ता, तबरेज आलम, अर्जुन पासवान, उमेश पड़ित,कमरुल अंसारी,चित्रांगद मणि गिरि, सीआई विजय कुमार,प्रेम कुमार मद्धेशिया आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *