बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट
रामनगर (पश्चिमी चंपारण) रामनगर विधानसभा क्षेत्र के थाने से 3 किलोमीटर दूरी पर शराब के नशे में धुत 2 लोग जो पूर्व परिचित थे ,जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला किया। यह घटना 1 जुलाई 2023 की है जब दोपहर लगभग 3:00 बजे शिव मंदिर रोड रामनगर निवासी स्व०लक्ष्मी ठाकुर के पुत्र बैजनाथ शर्मा, खाना खाकर अपने लोहसाई (वर्कशॉप)पर लौट रहे थे, हादसा इतना दर्दनाक था कि वैधनाथ शर्मा के फसली यानी दाहिने साइड की हड्डी फसली को तोड़ दिया। घटना छंगुरहि बंजरिया निकट पटेल चौक जो रामनगर थाना क्षेत्र से 4 किलोमीटर की दूरी एवं दोन कनाल से दक्षिण रामनगर दिशा में है। बत्ते की तीन हड्डी अगर टूट जाए एवं हंसूली गर्दन के नीचे (देहाती भाषा में कहा जाता है) तो आम गरीब आदमी कहां से इलाज कराएगा? अबतक तो जनप्रतिनिधि ने समय नहीं निकाला,पीड़ित वैद्यनाथ शर्मा के परिजन अपनी मजदूरी छोड़कर इधर-उधर इलाज के लिए वास्ते दौड़ लगा रहे हैं।
रामनगर पुलिस को तो ऐसे मामलों में कुछ भी पता नहीं चल पाता।
रामनगर में बड़े-बड़े हत्याकांड में मुख्य आरोपी का पता नहीं चल पाता तो भला ऐसे छोटे-मोटे सड़क दुर्घटनाओं का क्या हाल होगा? इस जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी जो शराबी है,तथा इस क्षेत्र में हमेशा शराब पीने ही आता है। वह लौरिया थाना क्षेत्र का स्व० रामचंद्र साह का पुत्र सूरज साह है। उसका दूसरा साथी राधेश्याम कुमार है। यह घटना करने के बाद उल्टे पीड़ित वैद्यनाथ शर्मा तथा उनके पुत्र को धमकाने लगा। सर्वविदित है कि तौलाहा निवासी ठाकुर रमेश शर्मा मीडिया कर्मी हैं, उन्ही के पट्टीदार हैं वैधनाथ शर्मा,जो अपने चार भाइयों के साथ नगर परिषद रामनगर के भूतपूर्व खेल मंत्री वजन विक्रम शाह के घर के बगल उत्तर दिशा में रहते हैं तथा लोहारगिरी करके अपना जीवन यापन करते हैं अब तो शायद कभी भी उनसे यह कार्य नहीं होगा।रामनगर के कई दलाल लगे है की मुआवजे से ही मामला रफा-दफा कर दे। हालांकि अभियुक्त पुनः शीघ्र आने की बात करके गए हैं।
