वही दो लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल!
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकील रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के परोरहा निवासी ठग साह ने थाने में आवेदन देकर परोरहा निवशी भास्कर कुमार चौबे उर्फ भूतनाथ एवं शिकारपुर थाना के दिउलिया निवासी अरबाज आलम पर रंगदारी एवं मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है अपने दिए गए आवेदन में ठग साह ने बताया है कि 28 जुलाई 2023 को सुबह पांच बजे परोरहा चौक पर चाय पीने जा रहे थे तभी भास्कर और अरबाज मुझे पकड़ कर अपने घर में बंद कर दिया और दोनों मुझे मारपीट करने लगे और जेब से पचिस हजार रुपए छीन लिए और बोले कि तुम पैसा बहुत कमआते हो एक लाख रुपैया दो नहीं तो तुम्हारे बेटे को गोली मार देंगे और जान मारने की नियत से मेरा गला दबाने लगे मैं चिल्लाया तो कुछ लोग गांव के आए और मेरी जान बचाई इस क्रम में दोनों गांव वालों से उलझ गए भास्कर पर कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि भास्कर कुमार चौबे की आपराधिक इतिहास खंघाली जा रही है ठग साह द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए भास्कर कुमार चौबे और अरबाज आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है भास्कर पर अन्य थानों में मामले दर्ज हैं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है वहीं दूसरी तरफ सोनू नट और किरानी नट जो बगहा पुलिस जिला के थाना रामनगर को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।