नरकटियागंज अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का सिविल सर्जन ने निरीक्षण कर कार्य मे तेजी लाने का दिया निर्देश।

नरकटियागंज अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का सिविल सर्जन ने निरीक्षण कर कार्य मे तेजी लाने का दिया निर्देश।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया/ न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान।

जिले की नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ० बी के चौधरी ने औचक निरीक्षण किया.इस दौरान अस्पताल कर्मियों में हड़कम्प की स्थिति भी देखी गई.बता दे कि तीसरी लहर को देखते हुए सरकार पूरी जोर तोड़ से तैयारी में लगी है।

ताकि तीसरी लहर में ऑक्सीजन के अभाव में किसी की जिंदगी ना जाये इसी कड़ी में निरीक्षण के दौरान बिके चौधरी ने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट, दीदी की रसोई, आइसीयू रूम और लेबर रूम आदि की निरीक्षण किया. वही आइसीयू रूम के निरीक्षण के दौरान वहां की विधि व्यवस्था देख कर अस्पताल उपाधीक्षक को जम कर फटकार भी लगाई. साथ ही लंबित पड़े कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

श्री चौधरी ने अस्पताल द्वारा क्षेत्र में संचालित कोविड 19 टीकाकरण के बारे में जानकारी ली और टीकाकरण स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल के सख्त पालन करने का निर्देश दिया.निरीक्षण के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर सुधीर कुमार,डॉक्टर आर एस मुन्ना,डॉ० रंजन कुमार,समेत अन्य अस्पताल के डॉक्टर व कर्मी मौजूद रहे।

सिविल सर्जन ने बताया कि निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट चालू करने को लेकर निरीक्षण किया गया है प्लांट का कार्य लगभग पूरा हो चुका हैं. प्लांट संबंधित कुछ आवश्यक मेटेरियल आने वाला है साथ ही बिजली संबंधित कार्य किया जा रहा है 15 अगस्त से पहले संभवतः चालू किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *