एमएलसी अफाक अहमद ने प्रखंड के कई विद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षक एवं छात्र छात्राओं के समस्याओं से हुए दो-चार!

एमएलसी अफाक अहमद ने प्रखंड के कई विद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षक एवं छात्र छात्राओं के समस्याओं से हुए दो-चार!

Bettiah Bihar सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा(  पश्चिमी चंपारण)  सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित एमएलसी आफाक अहमद ने प्रखंड के कई विधालयों का भ्रमण कर शिक्षक व छात्र-छात्राओं के समस्याओं से दो चार हुए। एमएलसी श्री अहमद प्लस टू विद्यालय,सिकटा पहुंचे जहां एचएम प्रेम कुमार पाठक के नेतृत्व शिक्षकों ने दूर-दराज के शिक्षकों के स्थानांतरण कराने की पहल एमएलसी  के समक्ष रखी।

वहीं सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अवलेश पासवान जो वैशाली जिले के जनदाहा निवासी है,जिन्हें किडनी सम्बन्धी रोग में सहयोग की मांग की गई।जिसपर एमएलसी ने अपने स्तर से सहयोग के अलावे सरकार के स्तर से भी सहयोग करने बात कहा।वहीं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय प्लस टू,सिकटा के एचएम मोहम्मद शाह आलम ने एमएलसी आफाक अहमद से तोरण द्वार(मेन गेट),बाउंड्रीवाल के रिपेयरिंग के अलावे उच्चीकरण व पेपर ब्लॉक कराने का प्रस्ताव रखा तथा प्लस टू पहवारी यादव विधालय,जगन्नाथपुर में पहुंच शिक्षकों के समस्याओं से अवगत हुए।

मौके पर एचएम मोहम्मद शाह आलम,एचएम रविन्द्र गिरि,एचएम प्रेम कुमार पाठक,रमेश कुमार,श्याम कुमार,आश्विन कुमार,शम्भु चौधरी,रंजीत कुमार रंजन,पवन कुमार,विवेक कुमार सिंह,जयप्रकाश गुप्ता,विकास कुमार लाल,अवलेश पासवान,राजन,शैफुद्धीन बैठा,सतीश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *