सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
सिकटा ( पश्चिमी चंपारण) प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार रौशन और अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने जाति आधारित गणना कार्य का जायजा लिया। कठियामठिया पंचायत के पोखरिया व मठिया गांव में पहुंचकर बीडीओ सह चार्ज अधिकारी व सीओ ने वहां कार्यरत प्रगणकों से गणना की जानकारी लिया। बीडीओ ने बताया कि चार पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में वहां सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। कुछ प्रगणक पीछे चल रहे थे।
उन्हे हर हाल में शनिवार तक पूरा कर लेने का सख्त निर्देश गया है। सभी प्रगणकों को सम्बन्धित प्रपत्रों को अविलम्ब भर कर जमा करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि जाति आधारित गणना में शिथिलता बर्दाश्त नही होगी। ससमय कार्य पूरा नही करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किया जा सकता है। इसे लेकर प्रखंड कार्यालय में गणना पर्यवेक्षकों के साथ बैठक किया गया।
जिसमें बीडीओ ने भौतिक सत्यापन कर शनिवार को प्रमाण पत्र के साथ प्रपत्रों को जमा करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने प्रमाण पत्र के जमा करने के बाबत कहा कि पर्यवेक्षक अपने गणना ब्लॉक में जाति आधारित गणना कार्य पूरा करने का प्रमाण पत्र देंगे। बैठक में गणना सम्बंधित सभी पर्यवेक्षक मौजूद थे।बीडीओ ने कई अन्य जरूरी निर्देश भी दिए।