बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
साठी( पश्चिमी चंपारण) थाना क्षेत्र के धोबनी धर्मपुर पंचायत अंतर्गत लक्ष्नौता गांव में खाना बनाने के बाद चूल्ह के आग से तीन घर जल कर राख हो गया। पीड़ित अशोक यादव, उमेश यादव, प्रमोद यादव ने बताया कि अशोक यादव के घर पर बुधवार की रात महिला खाना बना रही थी तभी खाना बनाने के दौरान एकाएक घर में आग लग गया। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। आग की ऊंची ऊंची लपटों पर ग्रामीणों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक तीनों के घर में रखा नगदी समेत अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, जेवरात सहित सभी सामान आग में जलकर खाक हो गया। आगलगी कि इस घटना में लगभग चार लाख रुपए की क्षति बताई जा रही है। घटना को लेकर पीड़ितों द्वारा प्रशासन को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे पंचायत के स्थानीय मुखिया लाल बहादुर साह ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है हाला की खबर लिखे जाने तक प्रखंड से लेकर अंचल तक किसी भी अधिकारी ने पीड़ित के दरवाजे पर आना मुनासिब नहीं समझे