प्राक्कलन के अनुरूप उत्तम गुणवत्ता के साथ ससमय विकासात्मक योजनाओं को कराएं पूर्ण : जिलाधिकारी।

प्राक्कलन के अनुरूप उत्तम गुणवत्ता के साथ ससमय विकासात्मक योजनाओं को कराएं पूर्ण : जिलाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

प्राक्कलन के अनुरूप उत्तम गुणवत्ता के साथ ससमय विकासात्मक योजनाओं को कराएं पूर्ण : जिलाधिकारी।

गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई।

क्रियान्वित योजनाओं का नियमित रूप से निरीक्षण एवं अनुश्रवण करने का निर्देश।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि विकासात्मक कार्यों का क्रियान्वयन विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कराना सुनिश्चित किया जाय। विभाग द्वारा जो मापदंड, मानक, प्राक्कलन तैयार किया गया है, उसका शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए विकासात्मक कार्यों का क्रियान्वयन कराया जाय। क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को अत्यंत ही गंभीरता से लिया जायेगा और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित विकासात्मक कार्यों की समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में क्रियान्वित विकासात्मक योजनाओं में अपेक्षित प्रगति होनी चाहिए। प्राक्कलन के अनुरूप उत्तम गुणवत्ता के साथ ससमय विकासात्मक योजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। क्रियान्वित योजनाओं का कार्यपालक अभियंता एवं अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करें। साथ ही पूर्णता की स्थिति तक कार्य प्रगति की समीक्षा करते रहें।

बैठक में बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना वि0 नि0 लि0, भवन निर्माण प्रमंडल, एनएच प्रमंडल, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, लघु सिंचाई प्रमंडल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, बुडको, जल निस्सरण प्रमंडल, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, समेकित थरूहट विकासा मिशन, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, आपदा, निबंधन, मद्य निषेध, नियोजनालय, खनन, राज्यकर, राज्य खाद्य निगम, आपूर्ति, जीविका, आइसीडीएस, कृषि, सहकारिता, अल्पसंख्यक कल्याण, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, मुख्मंत्री कन्या विवाह योजना, परवरिश योजना, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरा योजना, ट्राईसाईकिल वितरण आदि की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई को निर्देश दिया गया कि इकाई द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ लाभुकों को ससमय मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। दिव्यांगजनों के बीच ससमय ट्राईसाईकिल का वितरण कराएं। इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्व्य स्थापित किया जाय।

ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा एवं कार्यपालक अभियंता, तिरहुत नहर प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि बगहा शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु वैकल्पिक मार्ग तुरंत क्रियाशील करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करें।

समीक्षा के क्रम में सहायक अभियंता, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पश्चिम चम्पारण जिले में 15 योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के तहत युगल साह जनजाति बालिका उच्च विद्यालय हरनाटांड़, बगहा-02 में 100 आसन वाले छात्रावास भवन का 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है, शेष अविलंब पूर्ण करा लिया जायेगा। इसी तरह राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय चौतरवा का 560 आसन से 720 आसन में उत्क्रमण का कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है।

कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि 09 ऑनगोइंग स्कीम है तथा 03 स्कीम टेंडर की प्रक्रिया में है। सहायक अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जिले में कुल-03 योजनाओं पर कार्य कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि वाल्मीकिनगर में निर्माणाधीन सभागार का निर्माण कार्य ससमय कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर सभागार का निर्माण बेहद महत्वपूर्ण है। इसके निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाय।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *