मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन!

मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन!

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

लौरिया ( पश्चिमी चंपारण ) शुक्रवार को प्रखंड के लाकड सिसई पंचायत के वार्ड संख्या 3 सिकटा देवराज गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकटा देवराज के परिसर में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन लाकड सिसई पंचायत के पूर्व मुखिया पति गुल अनवर खान के सहयोग से अखंड ज्योति आई हास्पीटल सितलपुर मस्तीचक छपरा के डाक्टरों के द्वारा किया गया। शिविर में लाकड सिसई पंचायत के साथ साथ अन्य पंचायतों के करिब 150 महिला पुरुषों का जांच हुआ। अखंड ज्योति आई हास्पीटल के डाक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि ज्यादातर लोगों के आंखों में मोतियाबिंद ही देखने को मिल रहा है। मोतियाबिंद के आपरेशन करने के लिए मरीजों से आपरेशन करने के लिए छापरा आने जाने के लिए पहले 100 रुपया जमा करवाए जा रहे हैं। और इलाज कराने जाते समय 500 रुपया और लिया जाएगा। हमारे अस्पताल में मोतियाबिंद का आपरेशन नि शुल्क किया जाता है। केवल आने जाने का भाडा ही मरीजों से लिया जाता हैं। वहीं मुखिया पति गुल अनवर खां ने बताया कि वर्ष 2016 से हमारे पंचायत में आंख जांच शिविर आयोजित किया जाता हैं। इस शिविर में मेरे पंचायत के साथ साथ अन्य पंचायतों के मरीज भी आते हैं। जिनका आंख का जांच कर आपरेशन करने के लिए छापरा के अखंड ज्योति आई हास्पीटल भेजा जाता हैं। मौके पर डा अखिलेश कुमार,कांउसलर बिटू कुमार, अनिल कुमार, सहित पंचायत के रंभा देवी,गिता देवी,फुलवनती देवी, वकील मियां,गया साह,साधु राम,लखु चौधरी, अखिलेश दास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *