विद्यालय में नहीं पहुंचा मिड डे मील, विद्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।

विद्यालय में नहीं पहुंचा मिड डे मील, विद्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।

Bettiah Bihar मझौलिया

मुखिया ने आक्रोषितों को समझा बूझकर स्थिति सामान्य बनाया।

छात्रों की उपस्थिति में हुई कमी।

मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से‌‌‌ बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्टरिपोर्ट।

मझौलिया (पश्चिमी चंपारण)
मझौलिया प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा बाबू टोला में शुक्रवार के मिड-डे से बीमार छात्र छात्राओं के आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को विद्यालय परिसर पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में शिवनाथ राउत, संजीत शर्मा,उमरावती देवी,लालमुनि देवी, सुनैना देवी, पुनीता देवी, नगीना राम आदि ग्रामीणों ने भोजन की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की ।प्रदर्शन की सुचना पर पंचायत के मुखिया शिवशंकर ठाकुर उर्फ पुतुल ठाकुर, एएसआई बसंत कुमार विद्यालय में पहुंचकर समझा बूझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस ने विद्यालय में रखे चावल, सब्जी के सैम्पल लेकर थाना लाया। प्रधानाध्यापक पुनम कुमारी ने बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शनिवार को बहुत कम है। विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या 412है। शनिवार को छात्र छात्राओं की उपस्थिति संख्या 79है।इधर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुअरवा (अनुसूचित जाति टोली) के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि विद्यालय के 50 छात्रों की शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में जांच किया गया है। सभी बच्चे स्वस्थ है। विद्यालय में कुल 418 छात्र नामांकित है जिसमें से शनिवार को 206 छात्र उपस्थित हुए हैं।दोनों विद्यालय में एनजीओ के द्वारा भोजन की आपूर्ति शनिवार को नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *