भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में गोली मार कर हत्या का मामला प्रकाश में।

भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में गोली मार कर हत्या का मामला प्रकाश में।

Bettiah Bihar West Champaran

घायल व्यक्ति को स्थानीय चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख जीएमसीएच बेतिया भेज।

जीएमसी एच बेतिया में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

मझौलिया (पश्चिम चंपारण)
थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 2 में भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर अनुसंधान में जुट गई है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शनिवार की शाम राम कृत यादव एवं छोटे लाल यादव के बीच भैंस चराने को लेकर विवाद हुआ था। जिसको ग्रामीणों ने बीच बचाव कर विवाद को शांत करा दिया। अगले दिन रविवार की सुबह राम कृत यादव उम्र लगभग 50 वर्ष पिता लदार यादव को छोटे लाल यादव मुन्ना यादव आदि ने पीछे से गोली मार दी जो उनके शरीर के पिछले हिस्से में लगी है। गोली मारकर हमलावर भाग खड़े हुए। जख्मी राम कृत यादव को परिजनों ने आनन-फानन में मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। जीएमसीएच बेतिया में चिकित्सकों ने राम कृत यादव को मृत्यु घोषित कर दिया। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मझौलिया पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए विश्वनाथ यादव को घर दबोचा है। थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में अजय कुमार सिंह राजीव कुमार राजीव रंजन कुमार बिहारी प्रसाद निराला मोहम्मद हैदर आदि पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ डुमरी में जुटे हुए हैं। थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि तनावपूर्ण स्थिति पर नियंत्रण है। आरोपित कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *