झंडा तोलन के साधन हैं पशु चिकित्सक।

झंडा तोलन के साधन हैं पशु चिकित्सक।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की यूरो रिपोर्ट!

रामनगर!  पश्चिमी चंपारण में आजकल पशुओं में एक विशेष बीमारी आ गई है जिसे आम लोग पहचान नहीं पा रहें हैं।
रामनगर ,नरकटियागंज ,सिकटा , लौरिया,मैनाटांड ,हरनाटांड़ बगहा में तो पशु चिकित्सक महज 15 अगस्त 26 जनवरी को नज़र आते हैं झंडातोलन करते ,क्योंकि और दिन तो सारी सरकारी दवा बेचकर अपने परिवार के साथ धाम एवं हिल स्टेशन घूमते रहते हैं। समय पर सरकारी तनख्वाह तो मिल ही जाता है तो देहात एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्यों घूमना? रामनगर क्षेत्रों में एक विशेष किस्म का घाव पशुधन को निकल आया है जो पहले मनुष्यों में बड़ी चेचक जैसा । अब तो इस बीमारी से अनेकों पशु मर गए जिससे किसानों को लाखों की क्षति हुई ।
रामनगर क्षेत्र के तौलाहा निवासी श्री बलिराम सिंह के पुत्र सुनील सिंह , बोदर यादव ,राकेश साह,अतुल पाण्डे ,कमलेश यादव,धूरेंद्र चौधरी ,तुलसी गिरी ,वशुदेव भगत ,कोकिल भगत,इंद्रशन राव ने बताया की अगर समय रहते जिला पशु चिकित्सक ध्यान नहीं दिए तो अनर्थ हो जाएगा । एवं लोगों का बड़ा समूह बेतिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *