बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
नौतन( पश्चिमी चंपारण) प्रखंड के धुमनगर पंचायत के विभिन्न गांवों में अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर विभाग ने जांच कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।शनिवार को विभाग के जेई रविन्द्र कुमार रजक द्वारा एक टिम का गठन कर धुमनगर पंचायत के विभिन्न गांवों में अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर जांच किया गया।जिसमें धुमनगर पुरवार्री टोला के खुर्शीद मियां,औरंगजेब मियां,सुमारी देवी,प्रभु प्रसाद मुमताजअंसारी,उमराउदीन मंसूरी,आईसा खातुन,धुमनगर लोहार पट्टी के बलिस्टर साह,कचहरी टोला के अनील साह,मुस्मात उमरावती व बड़ौरिया के सैफून नेशा को अवैध रूप से बिजली जलाते पाया गया।कनीय अभियंता रविन्द्र कुमार रजक ने बताया कि जांच टीम में शामिल मझौलिया के सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार,कनीय विधुत अभियंता प्रदीप कुमार,सारणी पुरूष रामजीत हजरा मानव बल मनोज कुमार द्वारा धुमनगर में जांच किया गया, जहां सभी आरोपियों द्वारा अवैध रूप से बिजली जलाते पाया गया।इससे विभाग को हजारों की क्षती हुई है। थानाध्यक्ष खालीद अख्तर ने बताया कि अभियंता के द्वारा दिए गए आवेदन पर कांड अंकित कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।