एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों ने किया पौधरोपण।

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों ने किया पौधरोपण।

Bettiah Bihar West Champaran

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों ने किया पौधरोपण।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया(पच्छिम चम्पारण) प्रखंड क्षेत्र के के राजकीय मध्य विद्यालय बनकटवा स्कूल में शनिवार के दिन प्रधानाध्यापक कुमारी नीलम व संजय प्रसाद के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम लिखे का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम में बच्चे सहित ईको क्लब के सदस्य और शिक्षकों ने अपने हाथों से स्कूल प्रांगण में पीपल, नीम, तुलसी, औषधीय पौध, सहित फुक पौधा रोपण किया गया है इसके महत्व को बच्चों को बताया गया।

शिक्षक तारकेश्वर कुमार, अलोक कुमार, पूजा सिंह, सिंधु शंकर, ज्योति सिंह, बन्दना कुमारी, रत्नमाला कुमारी, पंकज कुमार, बृजेश सहित अन्य ने पौधारोपण किया। वही छात्रा पूजा कुमारी, सन्नी कुमार, नीरज कुमार, पूजा कुमारी, किरण कुमारी, हिमांशु कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य छात्राओं ने पौधारोपण में एक पेड़ मां का नाम कार्यक्रम उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

हालांकि इस कार्य में बच्चे काफी उत्सुक देखी। प्रधानाध्यापाक कुमारी नीलम यादव ने कहा कि आज के दौर में पर्यावरण का संतुलन करना एक चुनौती बनके रह गई है। पर्यावरण प्रदूषित हो चुका है जिसको प्रदूषण मुक्त बनाना है तो अधिक से अधिक पद लगाया जाती सरकार का यह कार्य बेहतर है। एक पेड़ मां के नाम से बच्चे अपने अपने पौधों की देखभाल करेंगे।

कहा कि आज के दौर में पेड़ कटाई होने से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। जो आज के दौर में एक चुनौती बन गया है। जिसको बचाना है तो पेड़ लगना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *