बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
योगापट्टी( पश्चिमी चंपारण)
योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर पंचायत में गांधी जयंती के अवसर पर पंचायत सरकार भवन में मुखिया के अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया। इस दौरान दोनों विभूतियों के जयंती पर नमन करते हुए मुखिया ने आम सभा में महात्मा गांधी व भारत के पुर्व प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री के जीवनी पर प्रकाश डाला। ग्राम सभा में पंचायत के मुखिया सबिता देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि संतोष राम ने बताया कि आम सभा में योजनाओं का चयन किया गया। साथ ही नवलपुर के पुस्तकालय में डाकघर घर का अफिस का उद्धाटन भी किया गया मुखिया पति संतोष राम ने बताया कि नवलपुर वासियों को कोषों दुर योगापट्टी जाना पडता था। अब पंचायत में ही पोस्ट आफिस का खुल जाना ग्रामीणों के लिए बहुत ही खुशी की बात है। मौके पर डाक घर के कर्मचारी मयंक कुमार ने बताया कि याहा पर ग्रामीणों को शुकन्या योजना,पत्र भेजने की सुविधा,बृधा पेंशन का केवाईसी,पैसा जामा निकशी सहीत अन्य सुविधाएं अपलबध रहेगा। इस अवसर पर पंचायत सचित,कार्यपालक सहायक,कृषि समन्ययक,स्वच्छता पर्यवेक्षक,वार्ड सदस्य,सफाई कर्मी सहित तमाम लोग शामिल रहे।