सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की करायी जा रही है सघन मॉनिटरिंग : जिलाधिकारी।

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की करायी जा रही है सघन मॉनिटरिंग : जिलाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran चनपटिया मझौलिया
सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की करायी जा रही है सघन मॉनिटरिंग : जिलाधिकारी।

योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में बेहतर कार्य करने वाले माननीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित।

चनपटिया प्रखंड के लोहियारिया एवं मझौलिया प्रखंड के धोकराहा पंचायत में सफलतापूर्वक जन संवाद कार्यक्रम सम्पन्न।

अंचलाधिकारी, मझौलिया को राजस्व संबंधित लंबित मामलों को 15 दिनों के अंदर निष्पादित कराने का निर्देश।

कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को अवरुद्ध नल-जल योजना को तुरंत चालू कराने का निर्देश।

 

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की जानकारी से आमजनों को अवगत कराने तथा उनसे सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने को लेकर आज चनपटिया प्रखंड के लोहियारिया एवं मझौलिया प्रखंड के धोकराहा पंचायत में सफलतापूर्वक जन संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पीएचईडी, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायत राज, ग्रामीण विकास विभाग आदि विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी सुलभ करायी गई। कार्यक्रम से हजारों ग्रामीण लाभान्वित हुए।

जन संवाद में व्यक्त किये सुझाव और प्रतिक्रिया पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के हित के लिए सरकार द्वारा बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। कृषि सहित एलाइड विभागों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं से हजारों कृषकों को लाभान्वित भी किया गया है। जरुरतमंद कृषक इन योजनाओं से लाभ का लाभ उठाएं। जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कृषकों के हितों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से किया जाय। कृषकों को उर्वरक, कीटनाशक आदि सुलभ तरीके से निर्धारित मूल्य के अनुरूप ससमय मिल जाय, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही कृषकों को डीजल अनुदान, सिंचाई हेतु विद्युत कनेक्शन सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जाय।

उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया ली जा रही है ताकि सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर तरीके से किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कराने को लेकर सभी ग्रामीणों एवं स्थानीय प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त सुझावों एवं प्रतिक्रियाओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। ग्रामीणों से प्राप्त एक-एक सुझाव और प्रतिक्रिया अमूल्य है। ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने हेतु सार्थक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक-एक आवेदनों का दस्तावेजीकरण कराया जा रहा है। इन आवेदनों का लगातार फॉलोअप भी कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में बेहतर कार्य करने वाले माननीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने कहा कि किसी भी आपातस्थिति में 112 डायल करें, टीम द्वारा तुरंत स्पॉट पर पहुंच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा हेतु थानों में महिला हेल्प डेस्क फंक्शनल है। महिला हेल्प डेस्क में महिला अधिकारी एवं कर्मी 24 घंटे कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही इआरभी (इमरजेंसी रेस्पॉन्स व्हीकल) भी क्रियाशील है और त्वरित गति से कार्रवाई कर रही है।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान चनपटिया प्रखंड अंतर्गत लोहियारिया पंचायत की श्रीमती मीणा देवी, अध्यक्ष, बुलंद संकुल संघ ने कहा कि पहले उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत ही खराब थी। जीविका से जुड़कर वह बेहतर जीवन व्यतीत कर रही है। श्री रवीकेश कुमार ने कहा कि पहले जनसंवाद जैसी व्यवस्था नहीं थी। जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, यह बहुत ही अच्छा है। लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है तथा उनकी समस्याओं को सुनते हुए उसका निराकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने बच्चों को अच्छे तरीके से पढ़ाएं ताकि इनका भविष्य बेहतर हो सके। श्री गुप्तार ओझा द्वारा उर्वरक की सुलभ उपलब्धता, सिंचाई हेतु पानी, नल-जल योजना की मॉनिटरिंग, फंक्शनालिटी, शिक्षा आदि के बारे में सुझाव एवं प्रतिक्रिया दी गयी।

इसी तरह मझौलिया प्रखंड के धोकराहा में भी जन संवाद का सफलतापूर्वक आयोजन जिला प्रशासन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के पूर्व जिलाधिकारी द्वारा पौधरोपण किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कल्याण विभाग के पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी एवं अन्य द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी सुलभ कराई गई। इस दौरान श्री संतोष कुमार शर्मा, श्रीमती शारदा सिंह, श्री ऋषिकेश शर्मा द्वारा अपने-अपने सुझाव एवं प्रतिक्रिया व्यक्त की गई।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय सहित सभी जिलास्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, अभियंता गण तथा स्थानीय ग्रामीण आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *