जवान की संदिग्ध मौत ने पकड़ा तूल, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शव सड़क पर पड़ा!

जवान की संदिग्ध मौत ने पकड़ा तूल, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शव सड़क पर पड़ा!

Bettiah West Champaran

शव को देखने भारी संख्या में पहुँचे ग्रामीण!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

इनरवा ( पश्चिमी चंपारण )
छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान 8 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत सीआरपीएफ के जवान रामलखान कुमार के स्वजनों ने शव को जांच करवाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। मानपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया में बुधवार की सुबह में 9 बजे शव आते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। सीआरपीएफ अधिकारी द्वारा मौत का कारण नहीं बताने से परिजनों ने शव को लेने से इनकार कर दिया है। स्वजनों ने मौत के पीछे किसी षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों से मृत का जांच रिपोर्ट जबतक नहीं मिलेगा, तबतक शव को हमलोग स्वीकार नहीं करेंगे। मृतक जवान के पिता दीपनारायण बैठा ने कहा कि जांच की उनकी मांग की अनदेखी करने के कारण ही हमें इंसाफ के लिए सड़कों पर शव पड़ा है। उन्होंने कहा कि बेटे की संदिग्ध हालात में हुई मौत पर हमें इंसाफ के लिए सड़कों पर आना पड़ा। अगर उनका बेटा युद्ध के मैदान में बलिदान हो जाता तो उन्हें अपने बेटे पर गर्व होता। सैनिक के पिता ने कहा कि हमारी प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री व उपराज्यपाल से मांग है कि मामले की सीबीआइ से जांच करवाई जाए। लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए मानपुर पुलिस मौके पर पहुंचे। स्वजनों ने कहा कि उन्हें इंसाफ दिलाने का लिए लिखित में आश्वासन चाहिए। नहीं तो शव को नहीं जलायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *