इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान एवं स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से एक करोड़ 25 लाख रुपए का मादक प्राप्त किया जप्त।

इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान एवं स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से एक करोड़ 25 लाख रुपए का मादक प्राप्त किया जप्त।

Bettiah Bihar West Champaran

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान और स्थानीय पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से गुप्त सूचना पर कार्यवाई के दौरान सवा करोड रुपये मूल्य के मादक जब्त किया है। इसमे एक नेपाली मूल के महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार महिला तस्कर की पहचान पर्सा जिला नेपाल के भीखमपुर वार्ड नंबर दो के निवासी जगदीश की पत्नी चांदकली(65) व सिकटा थानाक्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी स्वर्गीय जनक साह के पुत्र राकेश साह(35) के रूप में की गई है।एसएसबी के इंस्पेक्टर संजय कुमार साह ने बताया कि सूचना मिली कि पड़ोसी देश नेपाल से भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी कर भारतीय सीमा में प्रवेश कराई जाएगी।सूचना पर सक्रिय एसएसबी ने सिकटा पुलिस के साथ बॉडर चौक पर सघन जांच अभियान चलाया।इसी बीच उक्त महिला की तलाशी के दौरान एक उजले रंग के झोले में चार पैकेट में रखे तीन किलो चरस बरामद किया गया।जिसे अग्रेतर कार्यवाई के लिए सिकटा पुलिस को सौप दिया गया है।एसएसबी के इस कार्यवाई में बिमल नाथ, श्याम शर्मा,प्रेम सिंह, बिनय कुमार,अनामिका, डॉली रानी आदि एसएसबी के जवान शामिल रहे।उधर सिकटा पुलिस ने बेहरा से बैशखवा(गोपालपुर) जाने वाली सड़क पर बने नदी का पुल के पास से राकेश साह (35) को गिरफ्तार किया है। डीएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मादक पदार्थ का एक सौदागर बाइक से मादक पदार्थ की खेप लेकर निकलने वाला है।सूचना पर संभावित जगह पर अंचलाधिकारी मनीष कुमार के साथ सिकटा पुलिस पहुची।इसीबीच बेहरा गांव की तरफ से एक बाइक आता दिखाई दिया।बाइक सवार जब पास पहुचा तो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, और वह गिर गया।जिससे उसको चोट भी आई।उसे पकड़ कर उसकी तलासी ली गई तो उसके नाम से ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड बरामद किया गया।बाइक पर एक नीला रंग के प्लास्टिक के बोरे से16 पैकेट में रखे आठ किलो चरस जब्त किया गया।पुलिस ने एक बाइक BR22AK-8178को जब्त किया है।डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार तस्कर का आपराधिक इतिहास भी है।दो अलग अलग थानों में पूर्व से ही मादक पदार्थों के तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज है।वही एक शराब मामले में भी इस पर केस दर्ज है।इसके बिरुद्ध सिकटा थाने में बिहार उत्पाद एवं मधनिषेध के तहत कांड संख्या 49/16दर्ज है।वही पंजाब के अम्बाला कैंट में एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 120/23और पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 255/18 दर्ज है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रमेश कुमार महतो ने बताया कि दोनों मामलों में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, अरबिन्द कुमार ठाकुर,अमरजीत कुमार पाठक, समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।बताते चले कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त चरस की कीमत एक करोड़ दश लाख रुपये बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *